सोयामील के आयात को सरकार ने दी मंजूरी
विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया हैं कि सरकार ने घरेलू बाजारों में आपूर्ति बढ़ाने के लिए 31 अक्टूबर तक आनुवंशिक रूप से संशोधित सोयामील के 1.2 मिलियन टन आयात की अनुमति दी है.
खाद्यानों की बुवाई एवं पैदावार : पिछले वर्ष के मुकाबले मामूली फर्क
किसानों ने 2021-22 (जुलाई-जून) खरीफ सीजन में अब तक 104.4 मिलियन हेक्टेयर में फसलों की बुवाई की है, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 1.6% कम है. कृषि मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, किसानों ने खरीफ सीजन के दौरान सबसे ज्यादा बोए जाने वाले खाद्यान्न, धान की बुआई 37.4 मिलियन हेक्टेयर में की है, जो एक वर्ष पूर्व के 37.8 मिलियन हेक्टेयर से कम है. लगभग 13.4 मिलियन हेक्टेयर पर दलहनी फसलों की बुआई की गयी यह क्षेत्र पूर्व वर्ष की तुलना में आंशिक रूप से अधिक था.
तिल की बुवाई में दर्ज की गयी कमी
वहीं तिलहनी फसलों की बुआई के आंकड़ों पर गौर करें तो एक वर्ष पूर्व लगभग 19.0 मिलियन हेक्टेयर की तुलना में तिलहन 18.8मिलियन हेक्टेयर में बोये गए. एक साल पूर्व 12.8 मिलियन हेक्टेयर की तुलना में कपास के अंतर्गत अब तक कुल क्षेत्र 11.7 मिलियन हेक्टेयर है.
अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में चीनी की ऊँची कीमतों के फलस्वरूप निर्यात सब्सिडी की संभावना नहीं : CRISIL रिसर्च
क्रिसिल रिसर्च द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुनिया के सबसे बड़े उत्पादक देश ब्राजील में गन्ने की फसलों को हुए नुकसान के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चीनी की ऊंची कीमतों के कारण केंद्र द्वारा आगामी 2021-22 (अक्टूबर-सितंबर) सीजन के लिए निर्यात सब्सिडी की घोषणा करने की संभावना नहीं है.
Share your comments