राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्रीराम वेदिरे ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री की जल स्वावलंबन योजना पूरी होने पर पेयजल संकट समाप्त हो जाएगा. वर्ष 2019 तक प्रदेश के बीस हजार गांव जल संकट से उबर कर जल में आत्मनिर्भर हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का प्रथम राज्य है,जहां ''जियो टाइल'' पद्धति से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत तैयार हो रहे एनीकट, तालाब, मिनी परकोलेशन टैंक एवं कार्य की प्रगति एवं समीक्षा मोबाइल एप्प की मदद से की जा रही है. जियो टाइल तकनीक को भारत सरकार के कई मंत्रालय और देश के कई राज्य भी अपना रहे हैं.
Share your comments