राष्ट्रपति भवन हमेशा से ही देशवासियों के आकर्षण का केंद्र रहा है. ऐसे में राष्ट्रपति भवन का दीदार करने वाले आम लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जी हां, आज से आप भी सप्ताह के 5 दिनों में कभी भी राष्ट्रपति भवन का दीदार कर सकेंगे, वो भी बेहद कम खर्च में. ऐसे में चलिए इसका पूरा शेड्यूल जानते हैं.
आम लोगों के दर्शन के लिए खुला राष्ट्रपति भवन
दरअसल, 1 दिसंबर से आम लोगों के दर्शन के लिए राष्ट्रपति भवन को खोल दिया गया है. ये आज से सप्ताह में पांच दिनों के लिए आम लोगों के लिए खुला रहेगा. ऐसे में आप बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार में से किसी दिन भी राष्ट्रपति भवन का दीदार कर सकेंगे. हालांकि राजपत्रित अवकाश (Gazetted Holiday) के दिन राष्ट्रपति भवन बंद रहेगा. राष्ट्रपति भवन के दौरे के अलावा आम लोग सप्ताह में 6 दिन यानी मंगलवार से रविवार (राजपत्रित अवकाश को छोड़कर) राष्ट्रपति भवन संग्रहालय परिसर का भी दीदार कर सकते हैं.
मात्र 50 रुपये में घूमे राष्ट्रपति भवन
राष्ट्रपति भवन जाने के लिए लोगों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन चार्ज के रूप में 50 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि आठ साल से कम उम्र के बच्चों को रजिस्ट्रेशन चार्ज में छूट दी गई है. राष्ट्रपति भवन का दीदार भारत के साथ विदेशी नागरिक भी कर सकेंगे. लेकिन विदेशी नागरिकों को रजिस्ट्रेशन चार्ज के लिए ज्यादा रुपये देने होंगे. इसके बारे में आप अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं.
जानें, राष्ट्रपति भवन जाने का समय
आप नीचे दिए गए पांच समय स्लॉट में से किसी एक में राष्ट्रपति भवन जा सकते हैं, जो निर्धारित दिनों (बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार) में सुबह 11 बजे से शुरू होता है और शाम 4 बजे तक समाप्त होता है.
सुबह 10-11 बजे
सुबह 11-12 बजे
दोपहर 12-1 बजे
दोपहर 2-3 बजे
दोपहर 3-4 बजे
राष्ट्रपति भवन में होगा "चेंज ऑफ गार्ड समारोह" का आयोजन
राष्ट्रपति सचिवालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, आप हर शनिवार सुबह 8 बजे से 9 बजे तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में चेंज ऑफ गार्ड समारोह भी देख सकते हैं. हालांकि जिस दिन राजपत्रित अवकाश होगा या राष्ट्रपति भवन की ओर से कोई आम लोगों के लिए आवाजाही बंद होने की सूचना रहेगी, उस दिन ये समारोह नहीं होगा.
राष्ट्रपति भवन के दर्शन के लिए यहां से करवाएं रजिस्ट्रेशन
राष्ट्रपति भवन, राष्ट्रपति भवन संग्रहालय या फिर चेंज ऑफ गार्ड समारोह देखने के लिए आप आधिकारिक ऑनलाइन बुकिंग साइट http://rashtrapatisachivalaya.gov.in/rbtour पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
Share your comments