देश की राजधानी नई दिल्ली से जयपुर के बीच सफ़र करने वाले लोगों को जल्द ही बड़ी ख़ुशख़बरी मिल सकती है. इस रूट पर इंडियन रेलवे (Indian Railways) जल्द ही वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat) का संचालन कर सकती है. इस रास्ते में वंदे भारत ट्रेन के संचालन से दोनों जगहों के बीच की दूरी तय करने में लगने वाला समय भी कम होगा. माना जा रहा है कि इस ट्रेन के चलने से दिल्ली से जयपुर 2 घंटे से भी कम समय में पहुंचा जा सकेगा.
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे (North Western Railways) द्वारा जारी सर्कुलर में इस बात की जानकारी दी गई है कि मार्च के तीसरे सप्ताह (20 मार्च के बाद) तक नई दिल्ली-जयपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन की घोषणा की जा सकती है. अगर इस ट्रेन का संचालन शुरू हो जाता है तो यह देश की 11वीं वंदे भारत ट्रेन होगी. TOI की ख़बर की मानें तो नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने IRCTC से कैटरिंग से जुड़े इंतजाम करने को कहा है. रेलवे बोर्ड से जब अप्रूवल मिल जाएगा तो इसका फ़ाइनल रूट और समय निर्धारित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः सांसद ए राजा ने वंदे भारत ट्रेन दुर्घटनाओं का ब्यौरा मांगा, सरकार ने दिया ये जवाब
Share your comments