उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं. इसकी अधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) भी जारी हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवार 12 नवंबर, 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 दिसंबर, 2021 निर्धारित की गई है. इसके बाद से किये गए सभी आवेदन रद्द कर दिए जायेंगे.
पदों का पूरा विवरण
पदों की कुल संख्या (Total no.of Posts) – 286 पोस्ट
पद का नाम (Name of Posts)
-
असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) Assistant Engineer (Trainee)
-
जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) Junior Engineer (Trainee)
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा (Education Eligibility and Age limit)
-
यूपीपीसीएल में असिस्टेंट इंजीनियर (Assistant Engineer) पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को न्यूनतम 21 साल से अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.
-
यूपीपीसीएल में जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या फिर राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिप्लोमा होना चाहिए.
-
इसके अलावा उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 18 साल से अधिकतम 40 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
-
जनरल / ओबीसी / दूसरे राज्य के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क -1180 रुपए प्रति व्यक्ति
-
जबकि, राज्य के एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क - 826 रुपए प्रति व्यक्ति
कैसे करें आवेदन (How to Apply)
उम्मीदवार असिस्टेंट इंजीनियर (ट्रेनी) और जूनियर इंजीनियर (ट्रेनी) पदों पर आवेदन करने के लिए यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/ पर जाएं. इन पदों सम्बंधित विस्तार में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट जरुर चेक करें.
Share your comments