UP Super TET Notification 2023: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने के लिए तैयारी कर रहे युवाओ के लिए अच्छी खबर है. यूपी सुपर टीईटी का नोटिफिकेशन को लेकर नया अपडेट जारी हुआ है. उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड “यूपी बेसिक एजुकेशन सुपर टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट” (UP Super TET 2023) के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा. जिसके बाद अभ्यर्थी यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड सुपर टीचर एलिजिबिलिटी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर तय समय के अंदर परीक्षा देने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
उत्तर प्रदेश सुपर एलीजिबिलिटी परीक्षा एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की भर्ती की जाती है. बता दें कि इस परीक्षा में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पहले उत्तर टीईटी (यूपी टीईटी),सीटीईटी और (सीटीईटी) परीक्षा पास की हो, इसके बाद ही वह सुपर टीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
टीईटी परीक्षा में शामिल होने आयु सीमा: यूपी सुपर टीईटी परीक्षा (UP Super TET Exam 2023) में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा मे छूट जारी रहेगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास स्नातक के साथ ही बी.एड डिग्री होना अनिवार्य है और यूपीटीईटी या सीटीईटी पास होना चाहिए.
सुपर टीईटी परीक्षा का पैटर्न: सुपर टीईटी परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, साइंस, मैथ्स और सोशल स्टडीज सहित अन्य विषयों से कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे और जिसे हल करने के लिए अभ्यर्थी को 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा. बता दें कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी.
वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य में शिक्षकों के लगभग 50 हजार से अधिक पद खाली हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए सुपर टीईटी का नोटिफिकेशन जल्द ही जारी करेगा. हालांकि, इस संबंध में बोर्ड की ओर से फिलहाल अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
Share your comments