यूपी लेखपाल भर्ती की परीक्षा को लेकर बेसब्री से इंजतार कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UP Lekhpal Admit Card 2022 को जारी कर दिए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विभाग द्वारा यूपी लेखपाल परीक्षा 2022 को 31 जुलाई को आयोजित किया गया था. यह परीक्षा लखनऊ में राज्यसेवा लेखपाल के 8085 पदों के लिए करवाई जाएगी. जिसके लिए देशभर के लाखों युवा शामिल होंगे.
इन स्थानों पर होगी परीक्षा (Examination will be held at these places)
मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यसेवा लेखपाल मुख्य परीक्षा 2022 (State Service Accountant Main Exam 2022) के लिए विभाग ने 12 जिलों का चुनाव किया है. जो कुछ इस प्रकार से है. आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज और वाराणसी में होगी. इन सभी स्थानों पर लेखपाल की परीक्षा के लिए सभी तरह के इंतजाम कर दिए गए हैं. यूपी लेखपाल 2022 की परीक्षा 31 जुलाई के दिन सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक करवाई जाएगी.
UP Lekhpal Admit Card 2022 ऐसे करें डाउनलोड
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड (Admit card) डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
-
इसके बाद आपको UP Lekhpal Admit Card 2022के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
-
जहां आपके समक्ष एक नया पेज खुल जाएगा.
-
जिसमें आपसे अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
-
अपनी जानकारी दर्ज करते ही आपके स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देने लगेगा.
ये भी पढ़ें : हाई कोर्ट में निकली भर्ती, 70 हजार से अधिक होगा वेतन
-
परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड का प्रिंट जरूर ले जाए, इसलिए आप इसका प्रिंट आउट जरूर लें, ताकि आपको परीक्षा के समय किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
Share your comments