UP FREE SMARTPHONE TABLET YOJANA: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के छात्र और छात्राओं के लिए एक ख़ास तरह की योजना का शुभारंभ किया है, जिसे यूपी फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट योजना (UP Free Smartphone Tablet Yojana) योजना के नाम से जाना जाता है.
इस योजना के माध्यम से सभी छात्र और छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफ़ोन और लैपटॉप दिया जाता है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने Free Smartphone Tablet Yojana की शुरुआत साल 2021 में की थी. हाल ही में योगी सरकार द्वारा शुरू की गयी फ्री स्मार्ट फ़ोन और टैबलेट योजना से जुड़ा नया अपडेट जारी किया गया है. तो आइये जानते हैं फ्री स्मार्ट फ़ोन और टैबलेट योजना से जुड़ी ताज़ा अपडेट के बारे में विस्तार से.
किन छात्र-छात्राओं को मिल रहा लाभ (Which Students Are Benefited of UP Free Smartphone Tablet Yojana)
ताज़ा जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुफ्त लैपटॉप वितरण का कार्य जारी है. जिसमें अभी ग्रेजुएशन कर रहे छात्र और छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके अलावा आगामी वितरण के लिए भी ऐसे विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है जिन्होंने अपने बोर्ड और यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में करीब 65% तक अंक प्राप्त किये हों.
इसे पढ़िए - UP Free Laptop Scheme 2021:छात्रों को जल्द मिलेगा सरकार की तरफ से तोहफा, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ
इन जिलो में सरकार कर रही समार्टफ़ोन,लैपटॉप का वितरण
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुफ्त वितरण का कार्य तेज़ी से चल रह है. जिसमें मुख्यरूप से प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर आदि जिले शामिल हैं. इस योजना के माध्यम से उन विद्यार्थियों को ही मुफ्त में स्मार्ट फ़ोन और लैपटॉप वितरण किया जा रहा है, जिन्होंने अपना पंजीकरण डीजी शक्ति पोर्टल (DG Shakti Portal) पर पहले से करवा रखा है. मिली जानकारी के अनुसार इस योजना पर कार्य फिर से शुरू किया जा रहा है और इसका लिस्ट भी तैयार किया जा रहा है.
योगी सरकार का उद्देश्य (Yogi Government's Aim)
बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के करीब 2 करोड़ से ज्यादा विद्यार्थियों को डिजिटल बनाने का द्रण संकल्प लिया है. जिसमें सरकार का कहना है कि यह कम हम अगले 5 वर्षों में पुर कर के रहेंगे.
Share your comments