1. Home
  2. ख़बरें

UP Election Result: बीजेपी की जीत से राकेश टिकैत का क्यों मुरझाया चेहरा, पढ़ें इस लेख में

अक्सर राजनितिक जंग में कोई खुश तो कोई उदास होता है और यही हाल कुछ यूपी में भी है. बीजेपी की उत्तर प्रदेश में इतनी भारी के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने अपना मुंह बनाते हुए निराशाजनक टिप्पणी की है.

रुक्मणी चौरसिया
UP Vidhan Sabha Election 2022 Result
UP Vidhan Sabha Election 2022 Result

राजनीति (Politics) में दांव-पेंच तो चलते ही रहते हैं, लेकिन इसी बीच किसानों के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने निराशा जताई है. यूपी विधानसभा चुनावों (UP Elections 2022) में बीजेपी की भारी जीत (BJP Won) के चलते राकेश टिकैत बड़े ही मुरझाये हुए से लग रहे हैं.

निराश होने की वजह (Reason to be disappointed)

जहां भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (BJP in UP Vidhan Sabha Elections 2022) में शानदार जीत हासिल की है. वहीं भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait, National Spokesperson of Bharatiya Kisan Sangh) ने कहा कि पार्टी वोट बटोरना जानती है. मीडिया से बात करते हुए, किसान नेता ने कहा कि पार्टी चाहे जो भी हो, सरकार को किसानों की मांगों को पूरा करने की दिशा में काम करना चाहिए.

यूपी इलेक्शन रिजल्ट (UP Election Result)

चुनाव आयोग (EC) की वेबसाइट के मुताबिक, BJP ने 255 सीटें जीती हैं, जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी ने 111 सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए दो सीटों पर जीत हासिल की है. चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती की बसपा 12.88 फीसदी वोटों के बावजूद सिर्फ एक सीट से हार गई थी.

भाजपा ने जनादेश कि की सराहना (BJP appreciates the mandate)

इस बीच, केंद्रीय मंत्री और BJP नेता अनुराग ठाकुर (Union Minister and BJP leader Anurag Thakur) ने जनादेश की सराहना करते हुए कहा, "लोगों ने अपनी जाति, वर्ग और धर्म के बावजूद भाजपा को वोट दिया है. लोगों ने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अपना विश्वास रखा है. इसके अलावा, केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने भाजपा को मिले जनादेश का स्वागत करते हुए इसे 'राजनीति का नया युग' बताया है".

यह भी पढ़ें: Punjab Election Results 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव में किसानों को पूरी तरह से भुला दिया गया

BJP सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) ने कहा कि "हम पहले से ही जानते थे कि हमारी सरकार बनेगी; हमने हर विकासात्मक पहलू के लिए काम किया है. यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है. बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता है, क्योंकि यह सब कुछ एक मिनट के भीतर खत्म कर सकता है.

बीजेपी बना रही जीत का जश्न (BJP is celebrating victory)

इस बीच, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में BJP कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. जिसमें कार्यकर्ताओं को रंगों से खेलते, गाते और नाचते हुए देखा जा सकता है, क्योंकि BJP अपने 5 साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में लौटकर इतिहास रच दिया है.

English Summary: UP Elections Result 2022, Rakesh Tikait Published on: 11 March 2022, 03:44 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News