UP DA Hike: उत्तर प्रदेश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. पहले की योगी सरकार ने राज्य के लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को होली का तोहफा दिया है. केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए/महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कया है. डीएम में कुल 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. जिसका लाभक र्मचारियों को जनवरी 2024 से मिलेगा. उत्तर प्रदेश में 10 लाख के करीब कर्मचारी , पेंशनरों और 8 लाख शिक्षकों को इसका फायदा होगा.
अब कितना मिलेगा डीए
योगी सरकार ने कर्मचारियों का डीए 4 फीसदी बढ़ाया है. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी भी बढ़ जाएगी. अभी राज्य के कर्मचारियों को 46 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. वहीं, 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद यह 50 फीसदी हो जाएगा. बता दें कि प्रदेश के करीब 10 लाख सरकारी कर्मचारी हैं. 8 लाख शिक्षक और 10 लाख पेंशनधारी हैं. इन सभी को इसका लाभ मिलेगा. डीए में बढ़ोतरी के कारण राज्य सरकार के खजाने पर 314 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
जल्द जारी होगी अधिसूचना
फिलहाल, इस संबंध में अभी अधिसूचना जारी नहीं है. वित्त विभाग की तरफ से इसकी मंजूरी दे दी गई है.उम्मीद है कि आज (सोमवार) इस संबंध में औपचारिक आदेश भी जारी कर दिया जाएगा. बता दें कि गुरुवार को केन्द्र सरकार ने भी अपने कर्मचारियों का डीए 4 प्रतिशत महंगाई बढ़ाया था. अब उसी तर्ज पर यूपी सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है.
UP से पहले केंद्र ने बढ़ाया डीए
केंद्र सरकार ने भी कुछ दिनों पहले केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी का ऐलान किया था. केंद्र सरकार ने डीए में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी. जिसके बाद अब मौजूदा डीए 46 से बढ़ोकर 50 फीसदी हो गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद लगभग 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 1 जनवरी से देय महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की सौगात मिल पाई है. गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई थी. जिसमें DA/DR की दरों में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी को स्वीकृति मिली थी. इसके साथ ही मौजूदा 46% डीए बढ़कर 50% हो गया था.
Share your comments