UP Board Exam 2023 Date Sheet: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान जल्द कर सकता है. जानकारी के मुताबिक यूपीएमएसपी 16 फरवरी से यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं कराने की तैयारी कर रहा है.
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मार्च से शुरू हो सकती हैं. इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 59 लाख छात्रों ने आवेदन किया है. इसमें 32,28,318 छात्र हाईस्कूल के हैं और 27,50,130 छात्र इंटरमीडिएट के हैं.
गौरतलब है कि बोर्ड ने सितंबर 2022 एक नोटिस जारी किया था, जिसमें बोर्ड ने यह जानकारी दी थी कि प्री बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2023 में आयोजित की होंगी. वहीं मुख्य बोर्ड परीक्षा के मार्च में शुरू होने के आसार हैं.
नकल रोकने के लिए बोर्ड ने किया खास इंतजाम
बोर्ड ने परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए खास इंतजाम किए हैं. यूपी सरकार ने परीक्षा को पारदर्शी ढंग से आयोजित कराने के लिए दागी स्कूलों पर सख्ती दिखाई है.
यूपी बोर्ड परीक्षाओं को इस साल पूरी तरह नकल विहीन कराने को लेकर एसटीएफ की रिपोर्ट को आधार बनाया गया है. एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के दागी स्कूलों को डिबार कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी पाए जाने पर बोर्ड कार्रवाई कर स्कूलों को डिबार करता रहा है. लेकिन इस बार की बोर्ड परीक्षा पर एसटीएफ की नजर रहेगी.
जानकारी के मुताबिक एसटीएफ (STF) की इस सूची में प्रयागराज के 31 स्कूल शामिल हैं. जिसमें नैनी करेली और झलवा में स्थित कई स्कूल शामिल हैं. जिनको परीक्षा समिति की बैठक के बाद डिबार सूची में शामिल किया जा सकता है.
बता दें कि बोर्ड स्कूलों को डिबार करने की प्रक्रिया इसी माह करेगा. बोर्ड के मुताबिक 14 दिसंबर तक ऑनलाइन आपत्तियां ली जाएंगी. इस बार 2023 में होने वाली हाईस्कूल की परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा और इंटरमीडिएट के लिए 27 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
Share your comments