1. Home
  2. ख़बरें

किसान अधिकतम कितनी जमीन का मालिक हो सकता है, पढ़िए पूरी खबर

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए यह खबर बहुत खास है. अब राज्य में छोटे और बड़े किसानों के बीच भूमि को लेकर भेदभाव नहीं होगा, क्योंकि अब राज्य में सभी किसान के पास बराबर की भूमि रहेगी. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 15 नवम्बर, 1961 में सम्पूर्ण राज्य में कानून लागू किया गया था, जो कि मध्यप्रदेश कृषि खेतों की अधिकतम सीमा अधिनियम, 1960 है.

स्वाति राव
Agriculture
Agriculture

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए यह खबर बहुत खास है. अब राज्य में छोटे और बड़े किसानों के बीच भूमि को लेकर भेदभाव नहीं होगा, क्योंकि अब राज्य में सभी किसान के पास बराबर की भूमि रहेगी. दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 15 नवम्बर, 1961 में सम्पूर्ण राज्य में कानून लागू किया गया था, जो कि मध्यप्रदेश कृषि खेतों की अधिकतम सीमा अधिनियम, 1960 है.

इसके तहत आवश्यकता से अधिक कृषि भूमि होने पर राज्य सरकार द्वारा ले ली जाती है. इसके बाद भूमि सरकार द्वारा भूमिहीन, गरीब, अनुसूचित और जनजाति या निर्धन व्यक्ति को दे दी जाती है. बता दें कि इस नियम का उद्देश्य राज्य में गरीब और भूमिहीन किसानों को भूमि देने के लिए बनाया गया है,  ताकि वह अपनी आजीविका चला सकें.

कृषि भूमि की अधिकतम सीमा  (Maximum Limit Of Agricultural Land)

दो फसल वाली सिंचाई युक्त कृषि भूमि होने पर (Having two crop irrigated agricultural land)

  • यदि भूमि मालिक किसी परिवार का सदस्य हो, उसके पास अधिकतम 10 एकड़ भूमि होनी चाहिए.

  • यदि परिवार में पांच सदस्यों से कम सदस्य हैं, तो उसके पास अधिकतम 18 एकड़ तक भूमि होनी चाहिए .

  • और यदि परिवार के 5 सदस्यों से अधिक व्यक्ति हो, तो उसके पास अधिकतम 36 एकड़ तक भूमि होनी चाहिए.

इसे पढ़ें -  अब मध्य प्रदेश में भी होगी एप्पल की खेती, वैज्ञानिक तलाश रहे संभावनाएं

एक फसल वाली सिंचाई युक्त कृषि भूमि होने पर (Having One Crop Irrigated Agricultural Land)

  • जब भूमि धारक किसी परिवार का सदस्य हो, तब उसके पास अधिकतम 15 एकड़ तक भूमि होनी चाहिए.

  • परिवार में पाँच सदस्य से कम होने पर उसके पास अधिकतम 27 एकड़ तक भूमि होनी चाहिए.

  • परिवार में पाँच से अधिक सदस्य होने पर उसके पास अधिकतम 54 एकड़ तक भूमि होनी चाहिए.

भूमि सूखी होने पर (When the Land is Dry)

  • भूमि धारक किसी परिवार का सदस्य हैं, तब अधिकतम 30 एकड़ भूमि होनी चाहिए.

  • परिवार के पाँच से कम सदस्य होने पर अधिकतम 54 एकड़ भूमि होनी चाहिए.

  • परिवार में पाँच से अधिक सदस्य होने पर अधिकतम 108 एकड़ भूमि होनी चाहिए.

  • कुल मिलाकर किसी भी स्थिति में सिंचाई युक्त जमीन 15 एकड़ और बिना सिंचाई उक्त जमीन 30 एकड़ से अधिक कोई किसान नहीं रख सकता है.

English Summary: under this law, the farmers of Madhya Pradesh will be the owners of the maximum land, read the complete details Published on: 07 February 2022, 05:31 PM IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News