UGC-NET राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है, जो भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) पदों के लिए उम्मीदवारों की चयन करती है. यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है. इससे पहले दिसंबर 2022 में यह परीक्षा आयोजित की गई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस परीक्षा का संचालन करता है.
अभ्यर्थी अपना परिणाम देखने के लिए एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको सबसे पहले अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करना होगा. एनटीए नेट और जेआरएफ के कट ऑफ मार्क्स की भी घोषणा करेगा. कटऑफ अंक उम्मीदवार की श्रेणी, परीक्षा के विषय और परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या के आधार पर होते हैं.
जेआरएफ के लिए पास होने वाले उम्मीदवारों को 31,000 रुपये का मासिक वजीफे के साथ ही अन्य लाभ जैसे कि 20,000 रुपये का वार्षिक आकस्मिक अनुदान, एचआरए और यूजीसी के दिशानिर्देशों के अनुसार अन्य लाभ प्राप्त होते हैं.
सहायक प्रोफेसर के पद के लिए योग्यता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में पढ़ाने के पात्र हो जाते हैं. बता दे UGC NET दिसंबर 2022 सत्र की परीक्षा में 8,34,537 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे और यह परीक्षा 21 फरवरी से 16 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की गई थी.
UGC NET 2023 विषय अनुसार कट ऑफ-
-
इतिहास - 99.65 प्रतिशत
-
राजनीति विज्ञान - 99.47 प्रतिशत
-
बंगाली - 99.65 प्रतिशत
-
शिक्षा - 99.53 प्रतिशत
-
अंग्रेजी - 99.75 प्रतिशत
-
हिंदी - 99.47 प्रतिशत
-
वाणिज्य – 99.45 प्रतिशत
-
भूगोल - 99.37 प्रतिशत
Share your comments