1. Home
  2. ख़बरें

पंतनगर द्वारा विकसित धान की उच्च पैदावार वाली दो नई किस्में विमोचित

पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित धान की दो नई उन्नत किस्में पंत धान 22 और पंत धान 28 को उत्तराखण्ड राज्य प्रजाति विमोचन समिति द्वारा उत्तराखण्ड के लिए विमोचित किया गया है. पंत धान 22 की पैदावार लगभग 50 कुंतल प्रति हैक्टर है. यह किस्म मध्यम अवधि की है जो 120-126 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. इसके पौधों की ऊंचाई 90-95 से.मी. है और एक पौधे से 8-10 कल्ले निकलते हैं.

KJ Staff
Paddy
Paddy Variety

पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित धान की दो नई उन्नत किस्में पंत धान 22 और पंत धान 28 को उत्तराखण्ड राज्य प्रजाति विमोचन समिति द्वारा उत्तराखण्ड के लिए विमोचित किया गया है. पंत धान 22 की पैदावार लगभग 50 कुंतल प्रति हैक्टर है.

यह किस्म मध्यम अवधि की है जो 120-126 दिन में पक कर तैयार हो जाती है. इसके पौधों की ऊंचाई 90-95 से.मी. है और एक पौधे से 8-10 कल्ले निकलते हैं. इस किस्म के दानें का आकार मध्यम बड़ा होता है और यह किस्म झौंका रोग और तना बेधक कीट के प्रति मध्यम अवरोधी है.

पंत धान 28 किस्म के पौधे की लम्बाई 115-120 से.मी. होती है जिसमें 8-10 कल्ले निकलते है. इस किस्म के दानें का आकार लम्बा और पतला होता है और इसकी उपज लगभग 57 कि.ग्रा. प्रति हैक्टर प्राप्त होती है. यह किस्म भी झौंका रोग और तना वेधक कीट के प्रति मध्यम अवरोधी है

धान प्रजनक, डा. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि ये दोनों प्रजातियां प्रदेश के सिंचित क्षेत्रों यथा, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, हरिद्वार व देहरादून जिलों में रोपाई के लिए अनुमोदित की गयी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इन दोनों किस्मों की नर्सरी मई माह के अंतिम सप्ताह से 15 जून तक डाली जा सकती है और इसके लिए 30-32 कि.ग्रा. प्रति हैक्टर की दर से बीज की आवश्यकता होती है.

उन्होंने यह भी बताया कि किसान पंत धान 28 का अच्छा मूल्य प्राप्त कर सकते हैं. डा. सिंह के अनुसार इन किस्मों के बीज पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा विकसित किये जा रहे हैं, जो जल्द ही किसानों को उपलब्ध होंगे.

English Summary: Two new varieties of high yielding varieties of paddy developed by Pantnagar are released Published on: 20 June 2018, 04:16 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News