Earthquake in Turkey: आज सोमवार का दिन तुर्की के लिए बेहद भयानक रहा. सोमवार सुबह तुर्की में भूकंप के तेज झटके से पूरा देश हिल गया. इसमें कई लोगों की जानें गई है और इस भूकंप के तेज झटके से कई इमारतें ढह गई हैं. बताया जा रहा है कि तुर्की में भूकंप स्थानीय समय के अनुसार, सुबह 04:17 बजे आया था. फिलहाल तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई
रिपोर्ट के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी गई है. 7.8 तीव्रता के भूकंप ने तुर्की को हिलाकर रख दिया, जिसके बाद एक और तेज भूकंप आया, जिसे क्षेत्र के कई प्रांतों में महसूस किया गया, जिससे कई इमारतें गिर गईं. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र गाजियांटेप से लगभग 33 किलोमीटर (20 मील) और नूरदगी शहर से लगभग 26 किलोमीटर (16 मील) दूर था. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, यह 18 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर केंद्रित था.
तुर्की के भूकंप में 15 लोगों की गई जान
दक्षिण पूर्व तुर्की में इस भूकंप से भारी नुकसान की खबर है. इसमें कम से कम 200 लोगों के मारे जाने की खबर है. इसके साथ ही कई इमारतें भूकंप के चलते ध्वस्त हो गईं. वहीं, सीरिया में भी भूकंप से कई इमारतों के ढहने की खबर सामने आई है.
Share your comments