भारतीय बाजार में आज कई तरह की बेहतरीन सुपर बाइक (Superbike) मौजूद हैं, जिनकी कीमत ज्यादातर आम लोगों के बजट के मुताबिक ही होती हैं. लेकिन फिर भी हमारे देश में ऐसे लोग हैं, जो इन सुपर बाइकों को नहीं खरीद पाते हैं.
इसका मुख्य कारण उनकी कम आय होती है. इन्हीं लोगों को ध्यान में रखते हुए कुछ कंपनियां अपने अच्छे व बेहतरीन बाइकों के मॉडल को कम कीमत में भी तैयार करती हैं. इन्हीं कंपनी में से एक Triumph भी है, जिसने हाल ही में ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 400 cc की बाइक को बाजार में उतार दिया है. बताया जा रहा है कि यह बाइक बेहद ही ज्यादा सस्ती है और दिखने में एक दम बाकी बाइकों से अलग है. बताया जा रहा है कि इस बाइक का नाम Triumph Speed 400 है.
Triumph Speed 400 के फीचर्स
-
Triumph Speed 400 बाइक में आपको एक लिक्विड-कूल्ड, 398cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो इसे 8,000rpm पर 40hp और 6,500rpm पर 37.5Nm बनाता है.
-
इसके अलावा इसमें आपको नियो-रोट्रो डिजाइन भी देखने को मिलेगा.
-
इसमें ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक सर्कुलर हेडलाइट, एक हाफ-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, घुमावदार फ्यूल टैंक, स्टेप-अप सीट और एक साइड-स्लंग एग्जास्ट आदि चीजों को भी शामिल किया गया है.
-
साथ ही इस बाइक में डुअल-चैनल एबीएस, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में एक बड़ा एनालॉग स्पीडोमीटर और एक एलसीडी स्क्रीन भी उपलब्ध है.
-
यह भी बताया जा रहा है कि इसमें फुल-एलईडी लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, एक स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, डुअल-चैनल एबीएस और एंटी-थेफ्ट इम्मोबलाइजर की भी सुविधा दी गई है.
ये भी पढ़ें: किसान अब ड्रोन से करेंगे नैनो उर्वरक का छिड़काव, IFFCO देगा ट्रेनिंग
Triumph Speed 400 की कीमत
Triumph Speed 400 की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 2.33 लाख रुपए रखी गई है, जो कि कई सुपर बाइकों के मुकाबले बेहद कम हैं. इतने सारे फीचर्स के साथ देखा जाए तो इस बाइक की कीमत लोगों के लिए बेहद किफायती है.
Share your comments