1. Home
  2. ख़बरें

दीनगढ़ में किया गया गुलाबी लट प्रबंधन पर प्रशिक्षण, किसानों को पहचान की मिली जानकारी!

दीनगढ़ में गुलाबी लट पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि डॉ योगेश कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) ने कहा कि गुलाबी लट के लिये अब आवश्यकता है कि नियमित रुप से फेरामोन ट्रेप, रोजिट फुल तथा नरमा के टिण्डों का निरीक्षण करें.

KJ Staff
दीनगढ़ में किया गया गुलाबी लट प्रबंधन पर प्रशिक्षण
दीनगढ़ में किया गया गुलाबी लट प्रबंधन पर प्रशिक्षण

चक 1 एएमपी, दीनगढ़ में गुलाबी लट पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि डॉ योगेश कुमार वर्मा, संयुक्त निदेशक (कृषि विस्तार) ने कहा कि गुलाबी लट के लिये अब आवश्यकता है कि नियमित रुप से फेरामोन ट्रेप, रोजिट फुल तथा नरमा के टिण्डों का निरीक्षण करें. आवश्यकता होने पर समय पर सही स्प्रे का चयन कर स्प्रे की उचित मात्रा का प्रयोग करें.  

कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार ने उपस्थित किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र संगरिया, केन्द्रीय कपास अनुसंधान केन्द्र, सिरसा तथा राशि सीड्स प्रा.लि. के सहयोग से चलाये जा रहे 10 एकड़ के प्रदर्शन स्पलेट एपलिकेशन तकनीक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुये किसानों से कहा कि इस तकनीक को ठीक से समझ कर किसान अपनायें.

केन्द्र के शस्य वैज्ञानिक डॉ चन्द्रशेखर शर्मा ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य के बारे में जागरुक करते हुए नरमा खरपतवार प्रबंधन, उर्वरक प्रबंधन और जल प्रबंधन तकनीकों से अवगत करवाते हुए प्रयोग करने की सलाह प्रदान की.

केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान, सिरसा के वैज्ञानिक डॉ देवाशीष ने कपास पर देश में चल रहे अनुसंधानों की जानकारी देते हुये केन्द्रीय कपास अनुसंधान केन्द्र द्वारा जारी देशी कपास, अमेरिकन कपास तथा बीटी नरमा की संकर किस्मों की जानकारी प्रदान की. कृषि विज्ञान केन्द्र के कीट वैज्ञानिक डॉ. उमेश कुमार ने कृषकों को गुलाबी लट, सफेद मक्खी तथा अन्य हानिकारक कीटों के जीवन चक्र, उनकी पहचान, आर्थिक नुकसान स्तर तथा प्रबंधन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी.

परियोजना निदेशक आत्मा सुभाष डूडी ने किसानों को आत्मा योजना में संचालित योजना की जानकारी देते हुए किसानों को लाभ उठाने के लिये कहा. राशि सीड्स प्रा.लि. के डॉ इन्द्र सिंह कम्बोज ने किसानों की बीटी हाईब्रिड की जानकारी प्रदान की. यह कार्यक्रम केन्द्रीय कपास अनुसंधान केन्द्र, सिरसा, कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया तथा राशि सीड्स के सहयोग से चलाया जा रहा है. इस प्रशिक्षण में 80 किसानों ने भाग लिया.

English Summary: Training on pink braid management done in Dingarh Published on: 23 July 2024, 05:11 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News