e-National Agriculture Market Portal: हर रोज एक सेब खाना चाहिए, ऐसा हर घर के बड़े-बुजुर्ग जरूर कहते है, लेकिन देश में हमेशा ही सेब के दाम आसमान छूते रहते हैं, इसलिए लोग चाहते हुए भी इसे नहीं खा पाते हैं.
इसके पीछे कारण बिचौलियों द्वारा जम्मू कश्मीर से सेब को लाकर मनमाने दामों पर इसे मार्केट में बेचना है, लेकिन बिचौलियों को खत्म किया जा सके, इसके लिए सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च किया है और अब इस पोर्टल का लाभ किसान लेने भी लगे हैं.
जैसा की आपको पता है कि बिचौलियें द्वारा जम्मू कश्मीर से सेब खरीदा जाता है फिर इसे मनमाने दामों यानी महंगे दामों में व्यापारियों को बेचा जाता है. इसके बाद व्यापारी इसे छोटे दुकानदारों को और महंगे दामों पर बेचते हैं. ऐसे में घर आते-आते ये सेब इतने महंगे हो जाते हैं कि हर रोज इसे खरीद पाना लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है.
ऐसे में इस समस्या से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने व्यापारियों को सब्जी उनके दरवाजे तक पहुंचाने के लिए E- NAM PORTAL (e-National Agriculture Market PORTAL) की शुरुआत की है. अब इस पोर्टल के जरिए कई व्यापारी बेहद सस्ते दामों पर सेब खरीद कर बाजार में बेच रहे हैं.
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो ताजा मामला झारखंड से सामने आया है, यहां के व्यापारियों ने इस पोर्टल के जरिए सेब की खेप मंगवाई थी, इसकी पहली खेप झारखंड पहुंच गई है. पोर्टल के जरिए व्यापारियों को 15 से 20 रुपये सस्ता सेब मिला है. जहां पहले व्यापारियों को प्रति किलो सेब 60 से 65 रुपये मिलता था, तो वहीं अब इसे व्यापारियों ने 45 रुपये किलो ही खरीदा है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि अब व्यापारी इसे सस्ते दामों में बाजार में बेचेंगे, जिससे हम और आप तक भी ये बेहद सस्ते दामों में मिल जायेंगे.
ये भी पढ़ें: खुशखबरीः e-NAM Portal से जोड़ी जा रही तमाम अन्य सुविधाएं, किसानों को होगा और अधिक मुनाफा
जानें, E- NAM PORTAL क्या है?
E- NAM का मतलब e-National Agriculture Market है. इस पोर्टल की शुरुआत साल 2016 के अप्रैल महीने में हुई थी. इसका उद्देश्य देश में कृषि उत्पादन को ऑनलाइन जोड़ना है. इस पोर्टल के माध्यम से व्यापारी और किसान के बीच बिचौलियों की भूमिका को खत्म किया जा सकता है, क्योंकि इस पोर्टल के जरिए किसान अपनी फसल ऑनलाइन बेच सकते हैं, इन्हें भुगतान भी ऑनलाइन ही दिया जाता है.
इस पोर्टल पर देशभर की कृषि व खाद्य उत्पाद मंडियां आपस में एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं. ऐसे में जो भी व्यापारी पहले जहां बिचौलियों के मनमाने दामों के साथ कृषि व खाद्य उत्पाद खरीदता था, वो अब इस पोर्टल के जरिए कम और सही दामों में इन सामनों को खरीद सकता है.
Share your comments