किसानों की आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सभी राज्य सरकार किसानों की अपने-अपने स्तर पर मदद करती रहती हैं. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने राज्य के अनुसूचित जाति के किसानों (scheduled caste farmers) की मदद करने के लिए ट्रैक्टर पर बेहतर सब्सिडी देना का प्लान बनाया है. तो आइए इस खबर में ट्रैक्टर पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में विस्तार से जानते हैं...
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने गरीब अनुसूचित जाति के किसानों के लिए ट्रैक्टर खरीदने में मदद कर रही है. इसके लिए सरकार के द्वारा अनुसूचित जाति के किसान भाइयों को 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. इस योजना का लाभ पाने से पहले आप हरियाणा सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश जरूर पढ़ें.
20 जनवरी तक करें ड्रा रजिस्ट्रेशन (Draw registration till 20 January)
अगर आप भी हरियाणा के किसान हैं और अनुसूचित जाति की श्रेणी में आते हैं, तो आप आज ही सरकार की इस योजना के लिए ड्रा रजिस्ट्रेशन फीस (draw registration fee) को जमा कर दें. इस बात की जानकारी कृषि और किसान कल्याण विभाग, हरियाणा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है.
अनुसूचित जाति के किसान सब्सिडी पर ट्रैक्टर के लिए ड्रा रजिस्ट्रेशन फीस 20 जनवरी 2023 तक जमा करवाएं। #Haryana #Agriculture #Farmers #Tractor pic.twitter.com/tRW9nD6pKq
— Dept. of Agriculture & Farmers Welfare, Haryana (@Agriculturehry) January 17, 2023
3 लाख तक मिलेगा अनुदान (Grant will be available up to 3 lakhs)
हरियाणा के अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए कम से कम 3 लाख रुपए तक की सहायता मिलेगी. यह राशि पाने के लिए आपको सरकार द्वारा जारी की गई आधिकारिक वेबसाइट saralharyana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2023 तक करना था. लेकिन वहीं अब सरकार ने इसके लिए बड़ी अपडेट देते हुए कहा है कि जिन भी किसानों ने अभी तक ट्रैक्टर पर सब्सिडी खरीदने के लिए ड्रा रजिस्ट्रेशन फीस को जमा नहीं किया है, तो वह सरकार के इस लाभ से वंचित रह जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Tractor खरीदने पर सरकार देती है 1 लाख रुपए तक की Subsidy, जानिए कैसे मिलेगा लाभ?
55 उन्नत कृषि मशीनों पर मिलेगी राशि
राज्य सरकार अपनी इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के किसानों को लगभग 55 उन्नत कृषि मशीनों पर अनुदान दे रही है. बता दें कि सरकार एस.बी.89 स्कीम के तहत 35hp का नया ट्रैक्टर खरीदने के लिए भी सब्सिडी उपलब्ध करवा रही है.
Share your comments