1. Home
  2. ख़बरें

Cyber Fraud: स्कैमर्स ने साइबर ठगी के निकाले नए तरीके, ये 5 SMS आपका अकाउंट कर देंगे खाली..

देश में लगातार साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) बढ़ रहा है. स्कैमर्स लोगों को हर समय साइबर फ्रॉड के जरिए लाखों की चपत लगाने की फिराक में रहते हैं. इसके लिए स्कैमर्स कई तरीकों का इस्तेमाल करते है. ऐसे में चलिए जानते हैं इनके नए तरीकों के बारे में और ये भी जानेंगे की कैसे इससे बचा जा सकता है.

दिव्यांशु कुमार राव
स्कैमर्स इन पांच तरीकों से कर रहे साइबर ठगी
स्कैमर्स इन पांच तरीकों से कर रहे साइबर ठगी

Cyber Fraud: देश में लगातार साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही हैं. साइबर ठग अलग-अलग तरीके निकालकर लोगों से ठगी कर रहे हैं. स्कैमर्स आपकी एक गलती से आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकता है. इसलिए जरूरी है कि आप ऐसे फ्रॉड से सावधान रहें. ऐसे में चलिए जानते हैं किन तरीकों से आप साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं.

ठग फ्रॉड करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. वह कभी कॉल और मैसेज के जरिए जैकपॉट लगने के नाम पर, कभी जॉब और कैशबैक का ऑफर लगने के नाम पर लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते हैं. इन मैसेज में ठग एक लिंक शेयर करते हैं, जैसे ही कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है वैसे ही उसकी कई डिटेल्स स्कैमर्स हासिल कर लेते हैं. जिसके बाद स्कैमर्स उस जानकारी से यूजर से फ्रॉड करते हैं.

जॉब के नाम पर ठगी

स्कैमर्स जॉब देने के नाम पर लोगों से अधिक ठगी करते हैं. अगर यूजर को जॉब एप्लीकेशन अप्रूवमेंट का मैसेज आता है और उसमें यूजर की सैलरी बताई जाती है. साथ ही लास्ट में लिंक देकर उसपर क्लिक करने के लिए कहा जाता है, तो वह वॉट्सऐप चैट का लिंक होता है. जिस पर क्लिक करते ही यूजर का वॉट्सऐप चैट स्कैमर के साथ ओपन हो जाता है. जहां से वह आपसे बातचीत कर आपकी सभी पर्सनल जानकारी लेकर ठगी की वारदात को अंजाम देता है.

जॉब फ्रॉड के नाम पर ठगी
जॉब फ्रॉड के नाम पर ठगी

बैंक अकाउंट और एटीएम ब्लॉक के मैसेज से रहे सावधान

दूसरे साइबर फ्रॉड में यूजर को उनके बैंक अकाउंट या एटीएम कार्ड ब्लॉक करने का मैसेज आता है. जैसे की उस एसएमएस में एसबीआई यूनो (SBI Yono) को बैन करने की बात कही जाती है या किसी यूजर को उसकी नेटबैंकिंग ब्लॉक करने की बात कही जाती है. यूजर्स को इस तरह के लिंक से सावधान रहना चाहिए.     

बिजली कटाने के नाम पर ठगी

स्कैमर्स बिजली कटौती के मैसेज के जरिए यूजर्स के संग ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. ऐसे साइबर फ्रॉड में ठग यूजर को उनके घर की बिजली काटने का अलर्ट SMS देकर उनको एक नंबर पर कॉल करने के लिए कहते हैं. जिस नंबर पर कॉल करने के लिए उन्हें कहा जाता है वह नंबर स्कैमर का होता है और स्कैमर आपसे सारी पर्सनल जानकारी लेकर मनी फ्रॉड की वारदात को अंजाम देता है.

प्री लोन अप्रूव का एसएमएस से ठगी

इसके अलावा लोन अप्रूवेल के नाम पर फाइनेंशियल फ्रॉड कॉमन है. इसमें ठग यूजर को प्री लोन अप्रूव का SMS करते हैं और नीचे एक लिंक रहता हैं. जिसे यूजर को क्लिक करने के लिए कहा जाता है. जिसके माध्यम में ठग यूजर से उसकी पर्सनल जानकारी लेकर फाइनेंशियल फ्रॉड को अंजाम देता है.

कस्टम विभाग के नाम पर ठगी

इन दिनों नया साइबर फ्रॉड तेजी से चल रहा है. जिसमें यूजर को एक SMS किया जाता है. जिसमें उसे बताया जाता है कि उनका महंगा गिफ्ट कस्टम विभाग के पास जमा है. जिसे लेने के लिए स्कैमर यूजर से कस्टम ड्यूटी का भूगतान करने को कहता है और यूजर जैसे ही स्कैमर को रुपयों का भूगतान कर देता है, वैसे ही स्कैमर यूजर से बातचीत करना बंद कर देता है. यूजर्स को ऐसे SMS से सावधान रहना चाहिए.

English Summary: top five Cyber Fraud SMS or whatsapp massage Published on: 03 December 2022, 10:45 AM IST

Like this article?

Hey! I am दिव्यांशु कुमार राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News