देश के टॉप 5 सरकारी विभाग सेबी, नाबार्ड, मझगांव डॉक, पंजाब स्टेट पावर और भारतीय सेना में 2000 से अधिक पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसमें 8वीं पास से लेकर से पोस्ट ग्रेजुएट तक के युवा आवेदन कर सकते हैं.
सेबी ग्रेड ए भर्ती (SEBI Recruitment Grade A)
सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) जो कि भारतीय स्टॉक एक्सचेंज तथा वित्तिय बाजारों को नियंत्रित करता है. बता दें कि सेबी में ऑफिसर ग्रेड ए (असिस्टेंट मैनेजर) के कुल 24 पदों पर भर्ती निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तारिख 31 जुलाई 2022 है.
नाबार्ड ग्रेड ए (NABARD Recruitment Grade A)
नाबार्ड (भारतीय कृषि एवं ग्रामिण विकास बैंक NABARD) ने असिस्टेंट मैनेजर के कुल 170 पदों पर आवेदन मांगे हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी अनिवार्य है. आवेदन प्रकिया 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है, जो कि 7 अगस्त तक चलेगी.
मझगांव डॉक अपरेंटिस भर्ती 2022 (Mazagon Dock Apprentice Recruitment 2022)
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने अपरेंटिस के 400 से अधिक पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों पर 8वीं पास, 10वीं पास तथा आईटीआई पास आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया चल रही है जिसकी अंतिम तिथि 21 जुलाई है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
पीएसपीसीएल असिस्टेंट लाइनमैन भर्ती 2022 (PSPCL Assistant Lineman Recruitment 2022)
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने असिस्टेंट लाइनमैन के कुल 1690 पदो पर आवेदन मांगे हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन 31 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 29 अगस्त 2022 है.
यह भी पढ़ें : Ministry Of Ayush Recruitment 2022: ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, 1 लाख तक होगा वेतन
आर्मी एयर डिफेंस सेंटर क्लर्क भर्ती 2022 (Army Air Defense Center Clerk Recruitment 2022)
भारतीय सेना ने एयर डिफेंस सेंटर के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क के पद के लिए आवेदन मांगा है. बता दें कि चयनित उम्मीदवार को 60 हजार रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
Share your comments