इजराइल को विश्व में अपनी उन्नत तकनीक के लिए जाना जाता है. यह अपनी उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कृषि क्षेत्रों में भी कर रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इजरायल की उन्नत तरीके से खेती करने की व्यवस्था दुनियाभर में उभरकर सामने आ रही है.
आपको बता दें कि इजारइज के इन्हीं तकनीकों की सहायता से भारत देश के किसानों की आय दोगुनी हो सके. इसी क्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar) 8 से 11 मई तक इजराइल दौरे पर रहेंगे. इस दौरान तोमर कृषि एवं उद्यानिकी से संबंधित कुछ प्रमुख संस्थानों का दौरा करेंगे तथा कृषि क्षेत्र में भी जाएंगे. तोमर वहां के मंत्री एवं प्रमुख लोगों के साथ बैठक करेंगे तथा कृषि से संबंधित स्टार्टअप कंपनियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
इस दिन पहुंचेंगे तोमर इजराइल (Tomar Israel will reach on this day)
तोमर 8 मई 2022 यानी कल दोपहर को नई दिल्ली से रवाना होकर देर रात को इजराइल पहुंचेंगे. इसके बाद तोमर 9 मई की सुबह इजराइल के ग्रीनहाउस एग्रीकल्चर एरिया का दौरा करेंगे. तत्पश्चात, वहां नेटफिम क्षेत्र का भ्रमण करेंगे, जहां गन्ना व कपास के अलावा धान की खेती के लिए ड्रिप सिंचाई के उपयोग सहित सूक्ष्म और स्मार्ट सिंचाई प्रणाली अपनाई जा रही है. अपरान्ह में तोमर इजराइल निर्यात एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग संस्थान का दौरा करेंगे तथा शाम के समय इजराइली एग्रीटेक स्टार्टअप कंपनियों के साथ गोलमेज सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
इजराइल में तोमर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा वार्ता की जाएगी
केंद्रीय मंत्री तोमर 10 मई को सुबह कृषि अनुसंधान संगठन, वोल्कानी का भ्रमण करेंगे, जहां पोस्ट-डॉक्टोरल फैलोशिप कार्यक्रम (Post-Doctoral Fellowship Program) के भारतीय प्रतिभागियों से मुलाक़ात भी करेंगे. इसके बाद तोमर दोपहर के समय में ड्रोन प्रौद्योगिकी (Drone technology) के उपयोग पर प्रदर्शन देखेंगे.
ये बी पढ़े : वैज्ञानिक विधि से धान की उन्नत खेती करने का तरीका
अपरान्ह में नेगेव रेगिस्तानी क्षेत्र में भारतीय सब्जियां उगाने वाले भारतीय मूल के किसान के स्वामित्व वाले बेएर मिल्काओन में डेसर्ट फार्म का भ्रमण करेंगे. रमत हानेगेव क्षेत्रीय परिषद के मेयर के साथ उनकी चर्चा होगी. इस दौरान कृषि विस्तार व फार्मर्स आउटरीच फॉर अप्लाईड रिसर्च पर रमत नेगेव कृषि अनुसंधान केंद्र के अधिकारियों के साथ तोमर के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा वार्ता की जाएगी.
11 मई को सुबह इजराइल के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री ओडेड फोरर के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बैठक उनके मंत्रालय में होगी, इसी दिन दोपहर तोमर माशाव कृषि प्रशिक्षण-अध्ययन केंद्र का दौरा करेंगे.
Share your comments