1. Home
  2. ख़बरें

Cotton Growing: कपास की खेती से पहले रखें इन 4 बातों का ध्यान, नहीं लगेगा गुलाबी सुंडी जैसा रोग

क्या आप भी कपास की खेती करने की सोच रहे हैं? तो आप एकदम सही जगह आएं हैं. कपास भारत की एक मुख्य फसल है जिकी स डिमांड हमेशा ही बनी रहती है. ऐसे में आज हम आपको कपास से जुड़ी अहम जानकारी के बार में बताने जा रहे हैं.

रुक्मणी चौरसिया
कपास की खेती के लिए अहम बातें
कपास की खेती के लिए अहम बातें

कपास (Cotton) का नाम जितना सुनने में सुखद लगता है उतना ही यह देखने में खूबसूरत भी होता है. देश में कपास की डिमांड (Market Demand of Cotton) हर साल तेज़ी से बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई किसान कपास की खेती को अपना व्यवसाय (Cotton Farming Business Profit) बना रहे हैं. लेकिन कई लोग इसकी खेती से पहले कुछ कारकों (मामला) को नज़रअंदाज कर देते हैं और नतीजन फसल में गुलाबी सुंडी (Pink Bollworm) जैसे रोग लगते हैं और फसल खराब हो जाती है. ऐसे में आइये जानते हैं कपास की खेती से पहले अहम कारकों के बारे में.

कपास की खेती के लिए अहम बातें (Important points for cotton cultivation)

कपास की सही किस्म चुनना (Choosing the Right Variety of Cotton)

कपास (Cotton Variety) की सही किस्म को उगाने की कुंजी एक ऐसा पौधा ढूंढना है जिसमें उत्पाद की कटाई के समय उपज और गुणवत्ता के बीच सही संतुलन हो. इसके बाद उसके फाइबर की गुणवत्ता पर एक नज़र डालें. अंत में, विचार करें कि विविधता कितनी स्थिर है.

उदाहरण के लिए, यदि आपका खेत सूखे की चपेट में है, तो यह तय करने से पहले कि आप किस प्रकार को चुनकर आगे बढ़ेंगे उस पर गौर करें.

कपास की खेती के लिए भूमि तैयार करना (Preparing land for cotton cultivation)

अच्छी कपास (Cotton Growing Tips) को सफलतापूर्वक उगाने के लिए मिट्टी को अच्छी तरह से सूखा होना चाहिए. आपको कपास के पौधे की बढ़ती अवधि के लिए मध्यम वर्षा या नियंत्रित सिंचाई वाले स्थान की आवश्यकता होती है. कपास के पौधे को परिपक्व होने के लिए लंबी धूप वाले दिन की जरूरत होती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कपास के पौधे की जड़ें मजबूती से टिकी रहती हैं और मिट्टी में पोषक तत्वों तक पहुंचने के लिए उन्हें बढ़ने की जरूरत होती है और इसके लिए आपको अपने खेतों में गहरी, ढीली मिट्टी रखना होगा. इसके बाद कपास की जुताई और बुवाई के बीच के अंतर को जितना संभव हो उतना कम रखें.

कपास के लिए उर्वरक चुनना (Choosing fertilizer for cotton)

कपास के पौधों (Cotton Farming Pesticides Uses) को आमतौर भरपूर वृद्धि के लिए नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटेशियम की आवश्यकता होती है. ये वे पोषक तत्व हैं जिसका पौधे को सबसे अधिक आवश्यकता होती है और जब तक कि आपके खेतों में किसी अन्य पोषक तत्व की अविश्वसनीय रूप से कमी ना हो.

यदि आप 'जैविक कपास किसान' बनना चाहते हैं तो कपास की खेती के लिए जैविक उर्वरकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कपास के लिए कीटनाशक चुनना (Choosing insecticides for cotton)

जब कपास की बात आती है तो इसकी खेती में कीट एक गंभीर समस्या (Cotton Farming Pink Bollworm Prevention) होती है. ज्यादातर देखा गया है कि कपास की फसलों में गुलाबी सूंडी लग जाती है जिसकी वज़ह से कपास का पौधा खराब हो जाता है. गुलाबी सूंडी कपास के खेतों में इतनी तेज़ी से अपना असर दिखती है कि इसपर काबू पाना मुश्किल हो जाता है.

ऐसे में आपके लिए हमारा सुझाव है कि आप पूरी तरह से शोध करें और अपने खेतों पर जड़ी-बूटियों और कीटनाशकों के प्रभाव को संतुलित रखें. क्योंकि कीटनाशक ज्यादातर सस्ते होते हैं और मिट्टी की अम्लता और पोषक को नुकसान पहुंचाने से लेकर पर्यावरण को नुकसान देते हैं.

English Summary: Tips to grow cotton, cultivation of cotton Published on: 17 March 2022, 01:58 PM IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News