Apple store: दुनिया की सबसे प्रसिध्द मोबाइल कंपनी एप्पल के सीईओ टिम कुक देश के पहले एप्पल स्टोर का उद्घाटन करने के लिए मुंबई पहुच गए हैं. इस दौरान टिम कुक बॉलीवुड अभिनत्री माधुरी दीक्षित से और मुकेश अंबानी से मुलाक़ात कर वड़ा पाव खाने का भी लुफ्त लिया. वह एंटिलिया बंगले में आकाश और ईशा अंबानी से भी मिले. इसके अलावा टिम कुक मॉनी राव और एआर रहमान से मुलाक़ात करने के बाद व्यापारियों के साथ एक मीटिंग के आयोजन में भाग लिया. जिसमें टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन सहित कई महत्वपूर्ण व्यापारी, नेता एवं मशहूर हस्तियां भी शामिल थी.
टिम कुक सोमवार को दोपहर भारत पहुंचे और मुम्बई में एप्पल का पहला स्टोर लॉन्च किया. उद्वघाटन के लिए मुंबई एप्पल बीकेसी स्टोर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि उद्घाटन के बाद टिम कुक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं.
The energy, creativity, and passion in Mumbai is incredible! We are so excited to open Apple BKC — our first store in India. pic.twitter.com/talx2ZQEMl
— Tim Cook (@tim_cook) April 18, 2023
मंगलवार की सुबह 11 बजे एप्पल का यह स्टोर उपभोक्ताओं के लिए खोल दिया गया है. 20 अप्रैल को सुबह 10 बजे एप्पल की दिल्ली लोकेशन भी खुल जाएगी. अमेरिकी दिग्गज कंपनी पहले यह स्टोर सन 2020 में ही अपना पहला ऑनलाइन स्टोर भारत में लांच करने की तैयारी में थी लेकिन कोविड महामारी के यह रोक दिया गया था. कंपनी अब अपने रिटेल आउटलेट अब दिल्ली और मुंबई में शुरूआत करने जा रही है.
भारत में एप्पल का यह पहला स्टोर होगा. यह 133 महीने का लीज पर 20,806 वर्ग फुट जगह पर बनेगा. इस दुकान का कुल किराया 42 लाख रुपये तक का माना जा रहा है. मुंबई के बाद इसका एक स्टोर दिल्ली में भी खोला जा रहा है.
Share your comments