अगर हम आपसे यूं कहें कि पूरी दुनिया को खौफजदा कर देने वाला कोरोना वायरस आजकल खुद खौफ में हैं, तो आपको यह पढ़कर थोड़ा अचरज लग सकता है. यकीनन, मौजूदा हालातों के मद्देनजर आपका यह अचरज लगना वाजिब है, लेकिन आपको यह जानकर खुशी होगी कि कोरोना से परेशान लोगों के बीच इस समय राहत की बयार बह रही है. जी हां...बिल्कुल ठीक पढ़ रहे हैं आप. कल तक कोरोना से खौफजदा हो चुके लोग अब राहत की सांस लेते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि मार्केट में वैक्सीन के इतर एक ऐसी स्प्रे आ चुकी है, जो कोरोना को ऐसा सबक सिखाएगी कि वो फिर आपको संक्रमित करना, तो दूर बल्कि आपको देखना भी मुनासिब नहीं समझेगी. इस स्प्रे की ताकत का अंदाजा आप महज इसी बात से लगा सकते हैं कि यह एक पल में ही कोरोना का खेल हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर देगी.
जानिए इस स्प्रे की खूबियां
खैर, इस स्प्रे की खूबियों को समझने से पहले हम आपको बताते चले कि इस स्प्रे को कनाडा कंपनी SaNOtize ने तैयार किया है. यह स्प्रे ऐसे समय में काफी कारगर साबित हो सकती है, जब भारत में लगातार वैक्सीन की कमी की खबरें सामने आ रही है, जहां एक तरफ लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना को खत्म करने वाले वैक्सीन में कमी आ रही है, जिसको मद्देनजर कनाडा कंपनी द्वारा बनाई गई यह स्प्रे काफी कारगर मानी जा रही है.
आखिर वायरस का कैसे खात्मा करेगी यह स्प्रे
देखिए, कोई भी वायरस इंसानी शरीर में नाक के माध्यम से प्रवेश करती है और यह स्प्रे ठीक नाक पर छिड़की जाती है, ताकि वायरस के प्रवेश द्वारा पर दस्तक देने से पहले ही उसे रोका जा सके. यह सब कुछ इसलिए किया जा रहा है, ताकि कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में जीत हासिल की जा सके. दॉ सन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्प्रे वायरस को 99.99 फीसद तक खत्म कर देती है. इतना ही नहीं, यह स्प्रे वायरस को वायुमार्ग पर ही खत्म कर देती है. यकीनन, इस स्प्रे के आने के बाद से कोरोना के खिलाफ दोहरी ताकत से लड़ाई लड़ी जा सकती है.
अभी हाल ही में रूस के वैक्सीन को मिली है मंजूरी
गौरतलब है कि अभी हाल ही में भारत में रूस की वैक्सीन स्पुतनिक को भी कोरोना मरीजों का उपचार करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है. उधर, भारत सरकार ने अब विदेशी कंपनियों द्वारा बनाए गए सभी वैक्सीन के लिए भारत के दरवाजे खोल दिए हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार विभिन्न राज्यों में वैक्सीन की कमी की बात कही जा रही है. खैर, अब इस स्प्रे के आने के बाद कोरोना के खिलाफ छिड़ी जंग में क्या कुछ असर पड़ता है. यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा.
Share your comments