गोहाना की चौधरी देवीलाल सहकारी चीनी मिल्स लिमिटेड की स्थापना 2001 में हुई थी. यह सहकारी चीनी मिल्स इस क्षेत्र के गन्ना उत्पादकों द्वारा लंबे समय तक अधिकारियों को दी गई मांगों का नतीजा था. यह 2500 टीसीडी (प्रति दिन टन कुचल) की क्षमता के साथ स्थापित की गई थी. मिल्स ने वर्ष 2012 से प्रभावी रूप से परिचालन शुरू किया.
इस चीनी मिल में आज मनाया जाएगा 65 वां को -ऑपरेटिव सप्ताह. इस कार्यक्रम का शुभारंभ आज किया जाएगा. जो कि 20 नवंबर तक चलेगा. इस कार्यक्रम से सम्बंधित सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस साल कार्यकर्म का मुख्य विषय 'समग्र विकास एवं गुड गवर्नेंस' रखा गया है. आज दोपहर 1 एक बजे यह कार्यक्रम शुरू किया जाएगा.
ऐसी ही ख़ास ख़बरों की जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट पर क्लिक करे: https://hindi.krishijagran.com/
मनीशा शर्मा, कृषि जागरण
Share your comments