इस रिपोर्ट को पढ़ने से पहले आपको आम के पेड़ के बारे में महज़ इतना ही मालूम होगा कि आम के पेड़ में वर्ष में एक ही बार फल उगता है, जो कि बिल्कुल सत्य है, लेकिन इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि अब आम के पेड़ में वर्ष में दो बार फल लगने शुरू हो जाएंगे. जी हां.. यकीनन यह ख़बर हम सभी लोगों के लिए हैरान कर देने वाली है कि आखिर प्रकृति में ऐसा कौन-सा बदलाव आ गया, जिसके बाद से अब आम के पेड़ में दो बार फल लगने शुरू हो गए हैं.
इस रिपोर्ट को पढ़ने से पहले आपको आम के पेड़ के बारे में महज़ इतना ही मालूम होगा कि आम के पेड़ में वर्ष में एक ही बार फल उगता है, जो कि बिल्कुल सत्य है, लेकिन इस रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि अब आम के पेड़ में वर्ष में दो बार फल लगने शुरू हो जाएंगे. जी हां.. यकीनन यह ख़बर हम सभी लोगों के लिए हैरान कर देने वाली है कि आखिर प्रकृति में ऐसा कौन-सा बदलाव आ गया, जिसके बाद से अब आम के पेड़ में दो बार फल लगने शुरू हो गए हैं.
बताते चले कि नैला गांव के निवासी देवकी नंदन चौधऱी लंबे समय से बागवानी करते आ रहे हैं. यह चमत्कार उनके ही बागवान में हुआ है, जहां साल में दो बार फल देने वाला आम का वृक्ष मिला है. वे बताते हैं कि यह आम कलमी प्रजाती का है. इस वृक्ष में पहली बार आम जून जुलाई और फिर दूसरी बार आम अक्टूबर नवंबर में उगता है. अगर इस तरह के आम के वृक्षों का उत्पादन व्यापक स्तर पर शुरू हो गया तो यकीनन यह आम के कारोबारियों के लिए फायदे का सौदा साबित नहीं सकता है.
बेहद खास है, इस वृक्ष का आम
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस वृक्ष का फल अन्य वृक्ष की अपेक्षा मुख्तलिफ है. बात चाहे इसका जायके की हो या फिर इसके आकार कि यह अपनी अनुपमता के चलते तेजी से विख्यात होता जा रहा है. इस वृक्ष के आम का वन 175 से 200 ग्राम है. बात अगर इस आम के लंबाई की करें तो यह 10 फूट है, जो कि अन्य आम के वृक्षों की तुलना में बेहद विराट है.
इतना ही नहीं, आपको यह जानकर भी हैरानी हो सकती है कि इस वृक्ष में अन्य वृक्षों की तुलना में अत्याधिक मात्रा में फल उगने की क्षमता हैं, जिसका फायदा आमतौर पर ग्राहकों को मिलता हुआ नजर आ रहा है. वहीं, बात इस आम के जायके की करें तो यह बहुत मीठा है. बताया जा रहा है कि अगर यह आम का वृक्ष अपने शोध में सफल रहा तो बाजार में इसकी अच्छी खासी मांग देखने को मिल सकती है.
Share your comments