देश के कई राज्यों में लंपी बीमारी गोवंश के लिए श्राप बन गई है. अब तक कई राज्यों में हाजारों पशुओं की इस बीमारी से मौत हो गई है.
हालांकि, इस बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए केंद्र से लेकर राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन भी अपने-अपने स्तर पर काम कर रही हैं. इसी कड़ी में राजस्थान से एक खबर सामने आई है, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तरफ से गोवंश में फैली इस बीमारी को रोकने के लिए एक अनोखा कदम उठाया गया है.
दरअसल, राजस्थान के राजसमंद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शिवाजी शाखा द्वारा गोवंश में फैली लंपी बीमारी से पशुओं को बचाने के लिए आयुर्वेदिक लड्डू बनाकर बांटा गया. इसके लिए शहर के चवरा मोहल्ला स्थित चारभुजा मंदिर में 2 क्विंटल औषधिय लड्डू बनाया गया.
इस आयुर्वेदिक लड्डू को जड़ी-बूटियों के इस्तेमाल से बनाया गया, जिसे शहर के अलग-अलग गौशाला के गायों को स्वयंसेवकों ने खिलाया.
ये भी पढ़ें: गाय और भैंस में लम्पी रोग दूर भगाने की सस्ती दवा, असर है दमदार
बता दें कि ऐसा इसलिए किया गया, ताकि गौशाला के गायों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े और वो इस बीमारी की चपेट में आने से बच सकें.
रिपोर्ट्स की मानें, तो जब से ये बीमारी शहर में फैली है तब से ही सामूहिक प्रयास कर आइसोलेशन सेंटर बनवाया गया है, जहां लंपी से ग्रसित गोमाता को क्वारेंटाइन कर उनका उपचार किया जा रहा है.
Share your comments