UPPSC: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को राज्य कृषि सेवा भर्ती के लिए 175 पदों का अधिलेखन प्राप्त हुआ है. हालांकि, कुछ पदों का पाठ्यक्रम अभी संशोधित किया जा रहा है. जब संशोधित पाठ्यक्रम को शासन की मंजूरी मिलेगी, तब आयोग इस भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करेगा. तीन साल पहले दिसंबर 2020 में भी आयोग ने 564 पदों पर राज्य कृषि सेवा की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. इसके बावजूद, इन पदों पर कोई भर्ती नहीं हुई थी. आयोग ने 28 जुलाई 2023 को सूचना जारी की थी कि संयुक्त राज्य कृषि सेवा परीक्षा, उपनिजी सचिव (एपीएस), समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की भर्ती जल्द ही संभावित है.
बढ़ सकती है पदों की संख्या
इसके बाद आयोग की ओर से एपीएस एवं आरओ/एआरओ भर्ती का विज्ञापन जारी किया जा चुका है और अब सम्मिलित राज्य कृषि सेवा भर्ती का विज्ञापन जारी होने का इंतजार है। पहले यह भर्ती पीसीएस परीक्षा के माध्यम से होती थी. लेकिन, वर्ष 2020 के विज्ञापन के साथ से यह भर्ती अलग की गई और राज्य कृषि सेवा की स्थापना के बाद अलग परीक्षा आयोजित की गई. अब दूसरी बार राज्य कृषि सेवा के पदों पर अलग से भर्ती होने जा रही है. इस बार इस भर्ती के लिए आयोग को कुछ नए पदों का निर्धारण मिला है, जिसके लिए पाठ्यक्रम में परिवर्तन हो रहा है. इस प्रक्रिया के पश्चात आयोग ही भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा. तब तक पदों की संख्या भी बढ़ सकती है. आयोग को अब तक 175 पदों का अधियाचन मिल चुका है.
ये भी पढ़ें: Government Jobs: आंगनवाड़ी में कई पदों पर निकली भर्ती, वेतन 11 हजार से अधिक, जानें कैसे करें आवेदन?
इससे पूर्व सम्मिलित राज्य सेवा परीक्षा-2020 के तहत सात प्रकार के 564 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. जिसमें 564 पदों पर सात प्रकार के पदों की भर्ती होने थी. चयन प्रक्रिया तीन चरणों में हुई थी, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार शामिल थे. साक्षात्कार केवल ग्रुप-ए के दो प्रकार के पदों के लिए हुआ था, जबकि ग्रुप-बी के पांच अन्य प्रकार के पदों का चयन मुख्य परीक्षा के आधार पर किया गया था. अंतिम परिणाम में 461 उम्मीदवारों को चयनित घोषित किया गया था, जबकि 103 पदों पर कोई उम्मीदवार चयनित नहीं हुआ था. क्योंकि वे न्यूनतम दक्षता मानक अंक प्राप्त नहीं कर सके थे.
सहायक अभियंता के भी 150 पदों का अधियाचन मिला
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा भर्ती परीक्षा के लिए सहायक अभियंता के 150 पदों का अधियाचन भी मिला है. वर्तमान में परीक्षा योजना तैयार हो रही है और समकक्षता निर्धारण में संशोधन करने की आवश्यकता है. ये सारी प्रक्रिया पूरी होने के बदा ही भर्ती के संबंध में विज्ञापन जारी किया जाएगा.
Share your comments