आखिरकार 19 महीने के लंबे वक्त के बाद सेंट्रल विस्टा आम लोगों के लिए खुलने वाला है. बता दें कि 8 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्टा का उद्घाटन करेंगे, तो वहीं अगले ही दिन यानी 9 सितंबर से यह आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.
जहां अभी तक सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की केवल वर्चुअल तस्वीरें व वीडियो देखने को मिल रही थीं, वहीं अब आप इसे वास्तविक रुप में देख सकते हैं.आपको बता दें कि इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक राजपथ मार्ग के दोनों तरफ के हिस्सों को सेंट्रल विस्ता कहते हैं.
सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के पुनर्विकास में एक नया त्रिकोणीय संसद भवन, एक आम केंद्रीय सचिवालय, एक नया प्रधान मंत्री निवास और एक प्रधान मंत्री कार्यालय, एक नया उपराष्ट्रपति का एन्क्लेव और विजय चौक से इंडिया गेट तक 3 किलोमीटर लंबा राजपथ मार्ग शामिल है. जिसमें सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के तहत पुनर्निर्माण चल रहा है.
राजपथ के साथ पुनर्निर्मित क्षेत्र में सभी राज्यों के फूड स्टॉल, वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल और चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, लेकिन गार्डन एरिया में इंडिया गेट से मान सिंह रोड़ तक खाने की अनुमति नहीं होगी.
यह भी पढ़ें : EWS आरक्षण मिलेगा या नहीं? इस दिन संविधान पीठ करेगी फैसला
राजपथ का नाम होगा “कर्तव्यपथ”
सेंट्रल विस्ता के उद्घाटन के साथ राजपथ का नाम भी बदल दिया जाएगा. खबरों की मानें, तो राजपथ का नाम कर्तव्यपथ रखा जाएगा.
Share your comments