पंतनगर विश्वविद्यालय की स्थापना 17 नवम्बर 1960 को हुई थी। इस उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय का स्थापना सप्ताह 11 नवम्बर 2017 से मनाया जा रहा है, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। स्थापना सप्ताह का प्रारम्भ 11 नवम्बर 2017 को प्रातः 6ः00 बजे ‘रन फाॅर यूनिवर्सिटी’ रैली से होगा। इसके पश्चात इसी दिन विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों का सम्मेलन प्रातः 9ः00 बजे से अपरान्ह 3ः00 बजे तक गांधी हाल में आयोजित होगा, जिसके बाद पूर्व विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सायं 6ः30 बजे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों एवं पूर्व विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। अगले दिन 12 नवम्बर 2017 को डा. रतन सिंह सभागार में 4ए पंतनगर की वार्षिक बैठक तथा पूर्व विद्यार्थियों का सत्र 10ः00 से 12ः00 बजे तक तथा इसके बाद बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होगा।
कार्यशाला के पश्चात स्वर्ण जयन्ती एवं रजत जयन्ती पूर्व विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। इसी दिन कृषि महाविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय-स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जायेगा। दिनांक 13 नवम्बर 2017 को ‘इनोवेशन डे’ डा. रतन सिंह सभागार में आयोजित होगा तथा इसी दिन सायं 3ः00 बजे से 4ः00 बजे तक इसी सभागार में जीबी पंत स्मृति व्याख्यान आयोजित किया जायेगा। तत्पश्चात 14 नवम्बर 2017 को इन्डस्ट्री-एकेडेमिया मीट का भी डा. रतन सिंह सभागार में प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक आयोजन होगा। इसी दिन अपरान्ह 3ः00 बजे से गांधी हाल में विश्वविद्यालय स्तरीय प्रेरक गीत प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा। स्थापना सप्ताह के पाचवें दिन गांधी हाल में स्थापना सप्ताह व्याख्यान एवं अवार्ड समारोह आयोजित होगा तथा अंतिम दिन 16 नवम्बर 2017 को प्रातः 9ः00 बजे से गांधी हाल में विश्वविद्यालय का 31वां दीक्षान्त समारोह आयोजित होगा। स्थापना सप्ताह के अन्तर्गत एक आॅनलाइन प्रतियोगिता ‘स्थापना सप्ताह वीडियो चैलेंज’ भी आयोजित की जायेगी, जिसमें प्रतियोगियों द्वारा ‘पंतनगर मेरी नजर में’ विषय पर तीन मिनट का वीडियो बनाया जाना है।
Share your comments