1. Home
  2. ख़बरें

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से मची तबाही, 15 लोगों की मौत और 45 लोग लापता

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ गुफा मंदिर के पास शुक्रवार शाम बादल फटने से तबाही मची, अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं सेना राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है.

निशा थापा
Amarnath cloudburst
Amarnath cloudburst

शुक्रवार, 8 जुलाई को श्रद्धालू अमरनाथ गुफा मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे, तथी अचानक तेज बारिश के साथ बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें अब तक 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है तथा 40 से अधिक लोग घायल हैं, तो वहीं अभी भी 45 से अधिक लोग लापता हैं. राहत बचाव कार्य जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, त्रासदी वास्तव में बादल फटने के कारण नहीं थी, बल्कि "अत्यधिक स्थानीय वर्षा" के कारण हुई थी.

हर साल, आईएमडी अमरनाथ यात्रा के लिए एक विशेष मौसम सलाह जारी करता है. शुक्रवार को जिले के लिए सामान्य, दैनिक पूर्वानुमान येलो अलर्ट (मतलब नजर रखने के लिए) था. अमरनाथ यात्रा पूर्वानुमान वेबसाइट पर शाम 4.07 बजे, पहलगाम और बालटाल दोनों तरफ से मार्ग के लिए "बहुत हल्की बारिश की संभावना के साथ, आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना थी तथा कोई चेतावनी भी जारी नहीं की गई थी.

अमरनाथ में क्या हुआ (Amarnath cloudburst)

मौके पर मौजूद लोगों और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कई वीडियो की मानें तो, गुफा के मुख्य द्वार से मुश्किल से 200-300 मीटर की दूरी पर दो पहाड़ो के बीच की धारा बड़ी मात्रा में पानी के साथ भारी मलबे को नीचे ले आई. जिससे साफ जाहिर होता है कि भारी बारिश की वजह से यह हादसा हुआ.

अमरनाथ तीर्थ के पास वर्तमान स्थिति (Current situation at Amarnath)

अधिकारियों ने यात्रा को बालटाल और पहलगाम दोनों बैस कैम्प से अस्थायी रूप से रोक दिया है. एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF), बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ (CRPF), सेना (ARMY), पुलिस और आईटीबीपी (ITBP) की टीमें शुक्रवार से ही राहत बचाव कार्यों  में जुटी हुई हैं. सेना हेलीकॉप्टरों से भी राहत और बचाव कार्य अभियान चला रही है, सेना ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा बचाव अभियान कार्य पूरी रात जारी रहा.

गांदरबल जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) अफरोजा शाह ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार को बादल फटने से आई बाढ़ में 15 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए. उन्होंने कहा कि अचानक आई बाढ़ के मलबे से पांच लोगों को जीवित बचा लिया गया.

घायलों और लापता व्यक्तियों की सही संख्या का पता लगाने के लिए अभियान अभी भी जारी है. आपदा स्थल से प्राप्त रिपोर्टों में कहा गया है कि तीर्थयात्रियों के 25 से 30 टेन्ट और पांच 'लंगर' शाम करीब 5.30 बजे बादल फटने से आई बाढ़ के साथ मलबे में बह गए है.

यह भी पढ़ें : पलभर में पर्यटक बन गए लाश, नैनीताल जा रहे 9 लोगों की कार बहने से मौत

एक और बाढ़ की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि एक और बादल बालटाल-पवित्र गुफा मार्ग की ओर बढ़ रहा है जिससे हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. “आकर्षक स्थानों पर अचानक बाढ़ / शूटिंग स्टोन हो सकता है. कृपया सतर्क रहें.

English Summary: The devastation caused by cloudburst near the Amarnath cave, so far 15 people have died more than 45 people have been missing. Published on: 09 July 2022, 11:03 AM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News