युवाओं की पसंदीदा सबारी बाइक होती है. युवाओं की पसंद को देखते हुए कई स्टार्टअप कंपनियों के बारे में हम आपको बता चुके हैं, जिन्होंने कईइलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च किया है. देश में कई स्टार्टअप कम्पनियां हैं, जो इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही हैं. ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनी कोमाकी है, जिन्होंने एक इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक तैयार की है, जिसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह फुल चार्ज में 220KM तक की रेंज भर्ती है. अभी इसके लॉन्च होने की तारीख तय नहीं की गयी है.
बता दें कि कोमाकी ने कोमाकी रेंजर नाम की बाइक निकाली है. कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीन रेंज के साथ कई शानदार फीचर्स भी दिए हैं. ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक (Electric Cruiser Bike) है. इस मोटरसाइकिल की कीमत 16 जनवरी को घोषणा करने की उम्मीद की जा रही है.
कोमाकी रेंजर के फीचर्स (Features of Komaki Ranger)
-
कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर से 220 किलोमीटर तक की रेंज करती है.
-
इसमें चौड़े टायर और ब्लैक अलॉय व्हील के साथ डुअल डिस्क ब्रेक मिल सकते हैं.
-
इस बाइक का डिजाइन आम क्रूजर बाइक जैसा है
-
इसका गोल हेडलैंप इसे काफी स्टाइलिश बनाता है
-
साइड इंडिकेटर भी रेट्रो लुक वाले हैं
-
इस बाइक में लोअर राइडर सीट दी गई है
-
इसके चौड़े हैंडलबार आपको क्रूजर राइड का एहसास दिलाएंगे.
इस खबर को पढें - Yezdi ने युवाओं के लिए लॉन्च किए बाइक के 3 नए मॉडल, जानें इनकी खासियत
-
इसके अलावा, क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में क्रूज़ कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ और एक एडवांस ब्रेकिंग सिस्टम जैसी सुविधाएँ भी दी जाएगी.
-
इसमें ब्लू टूथ क्नाक्टिविटी भी दी गयी है जिसे रायडिंग करते वक़्त अपने स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Share your comments