1. Home
  2. ख़बरें

एफपीओ के गठन और एग्री इंफ्रा फंड के माध्यम से कृषि क्षेत्र को मजबूत बना रही है केंद्र सरकार : कैलाश चौधरी

प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन के दूसरे दिन एग्री स्टार्टअप्स कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बताई केंद्र सरकार की कृषि हितेषी योजनाएं...

लोकेश निरवाल
The central government is strengthening the agriculture sector through the formation of FPOs and Agri Infra Fund: Kailash Choudhary
The central government is strengthening the agriculture sector through the formation of FPOs and Agri Infra Fund: Kailash Choudhary

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित पूसा परिसर में चल रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान सम्मेलन के दूसरे दिन एग्री स्टार्टअप कांफ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए केंद्र सरकार की कृषि कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की.

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं  कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे सहित कृषि मंत्रालय के अधिकारी एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे. इससे पहले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मेला ग्राउंड में एग्री स्टार्टअप से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया.

एग्री स्टार्टअप कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि क्षेत्र की तरफ देखने के नजरिए को बदला और इसे लाभकारी बनाने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. कृषि क्षेत्र में किसानों की खुशहाली के लिए अनेक प्रयास किए गए हैं, जिनका सुखद परिणाम नजर आ रहा है. कैलाश चौधरी ने कहा कि दुनियाभर की आवश्यकता के लिए हमारे किसान किस तरह काम करें, हम किस तरह से इसके लिए किसानों को सक्षम बनाएं, इस दृष्टिकोण से काम करने का समय आ गया है. 

आज खाद्य पदार्थों का आंकलन वजन की बजाय पोषण के आधार पर हो रहा है और हम इन असीम संभावनाओं के द्वार पर खड़े हैं. कृषि क्षेत्र में तकनीकी नवाचारों के प्रयोग पर बल देते हुए कृषि राज्य मंत्री चौधरी ने कहा कि 10,000 नए कृषक उत्पादक संगठन और एक लाख करोड़ रुपये का एग्री इंफ्रा फंड बनाने जैसी बड़ी योजनाएं लाई गई है.

ये भी पढ़ें: अखिल भारतीय किसान मेला और कृषि-औद्योगिक प्रदर्शिनी का दूसरा दिन

सरकार का फोकस किसानों पर है, खासकर छोटे किसानों पर, जिन्हें अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है, उनकी आय बढ़ाने के लिए प्रयास किए गए हैं.

English Summary: The central government is strengthening the agriculture sector through the formation of FPOs and Agri Infra Fund: Kailash Choudhary Published on: 18 October 2022, 07:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News