Swami Vivekananda Jayanti 2023: भारत में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को स्वामी विवेकानंद जयंती के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन को मनाने के लिए आज देशभर के अलग-अलग हिस्सों में युवा सम्मेलन, वार्ता, सेमिनार, योग कक्षाएं और वाचन आयोजित किया गया है. बता दें कि साल 1984 में भारत सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस का नाम दिया, तब से इसे हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकांनद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है.
स्वामी विवेकानंद को भारत का यूथ आइकन क्यों कहा जाता है?
स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कोलकाता में हुआ था. स्वामी जी की बुद्धिमानी और हाजिर जवाबी की दुनियाभर में चर्चा थी. उन्होंने पूरी दुनिया में भारत के धर्म आध्यात्म के बारे में समझाया. उन्होंने देश विदेश की यात्रा कर भारत की महानता से लोगों को परिचय कराया और भारतीयों को भी ये एहसास दिलाया कि भारतवासी होना कितना गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें: जन्मदिन स्पेशल : पढ़िए नरेन्द्रनाथ दत्ता से स्वामी विवेकानंद बनने तक का सफ़र...
विशेषकर स्वामी विवेकानंद ने देश के युवाओं को अपनी आंतरिक शक्ति को पहचानने के लिए जागरूक किया. वो हमेशा युवाओं के साथ खड़े नजर आएं और उन्हें आदर्श के तौर पर जागरूक करते रहें. उनके युवाओं के लिए किए गए कामों की वजह से ही उन्हें भारत के यूथ आइकन (Youth Icon of India) के तौर पर भी जाना जाता है. यही वजह रही कि उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके महान आदर्श और विचार देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे. उनका जीवन, देशभक्ति, आध्यात्मिकता और समर्पण हमेशा प्रेरित करेगा, पीएम मोदी ने प्रतिष्ठित आध्यात्मिक शख्सियत की 160वीं जयंती पर ट्वीट किया.
स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर सादर नमन। उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है। उनके महान विचार और आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 12, 2023
राष्ट्रपति मुर्मू ने स्वामी विवेकानंद को किया नमन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी शिक्षाएं युवाओं को अपने सपनों का पालन करने और बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करती हैं.
My tributes to Swami Vivekananda on his birth anniversary! An iconic personality who combined spirituality and patriotism, he propagated Indian values globally. His life and teachings continue to inspire youth to follow their dreams and achieve greater goals.
— President of India (@rashtrapatibhvn) January 12, 2023
राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आध्यात्मिक नेता स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 को हुआ था. "स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि! एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, जिन्होंने आध्यात्मिकता और देशभक्ति को जोड़ा, उन्होंने विश्व स्तर पर भारतीय मूल्यों का प्रचार किया. उनका जीवन और शिक्षाएं युवाओं को अपने सपनों का पालन करने के लिए प्रेरित करती हैं.
Share your comments