1. Home
  2. ख़बरें

सुरेन्द्र मेहता ने संभाला पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का पदभार

बिहार में पशुपालन और मत्स्य पालन क्षेत्र से जुड़े किसानों के लिए नए खबर, सोमवार को सुरेन्द्र मेहता ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार के मंत्री के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।

bihar
सुरेन्द्र मेहता ने पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग पदभार ग्रहण किया

सुरेन्द्र मेहता ने पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने प्रथम उद्बोधन में विभाग की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पशुपालक किसान एवं मत्स्य पालक किसान के हित में किए जा रहे कार्यों की उत्तरोंत्तर वृद्धि की जाएगी।

यह घोषणा उन लाखों किसानों के लिए राहत भरी है जो विभागीय योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की उम्मीद करते हैं।

मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने विभागीय अधिकारियों को जल्द से जल्द एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विभागीय योजनाओं से संबंधित जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें इन योजनाओं के क्रियान्वयन और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपर मुख्य सचिव, डॉ. एन. विजयलक्ष्मी एवं विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

English Summary: Surendra Mehta took charge of the Animal and Fisheries Resources Department Published on: 26 November 2025, 03:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am रौशन कुमार, एफटीजे, बिहार प्रेसिडेंट. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News