देश में मौजूदा सत्र में गन्ना बकाया लगभग 22 हजार करोड़ रुपए जा पहुंचा है। इस दौरान गन्ना बकाया भुगतान किसान आंदोलन का कारण बन सकता है। ज्ञात हो कि न्यूनतम समर्थन मूल्य, कर्जमाफी एवं किसान आत्महत्या को लेकर किसानों ने दस जून तक देश में विभिन्न जगहों पर आंदोलन किया। इस बीच देश के प्रमुख गन्ना उत्पादक राज्यों में गन्ना किसान भुगतान न होने से परेशान हैं।
महाराष्ट्र में किसान संगठन स्वाभिमानी शेतकारी संगठन ने 29 जून को प्रदर्शन की धमकी दी है। संगठन के अध्यक्ष राजू शेट्टी का कहना है कि देश में गन्ना किसानों का बकाया बढ़ता जा रहा है। यदि महाराष्ट्र में 25 जून तक बकाया भुगतान नहीं किया गया तो राज्य में 29 जून तक आंदोलन किया जाएगा। शेट्टी का कहना है कि छह महीने पहले ही चीनी मिलों ने गन्ना दिया लेकिन भुगतान का इंतजार कर रहा है।
Share your comments