SSC MTS Exam Date 2023 Registration: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन का लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. जी हां, कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप सी के बंपर पदों के लिए होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन (SSC MTS 2023 Notification) जारी कर दिया है. इसके तहत SSC ने बंपर भर्ती निकाली है. इसकी सबसे खास बात ये है कि देश के 10वीं पास युवा भी इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप इस नौकरी को करने की इच्छा रखते हैं तो इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं....
SSC MTS Exam Date 2023 के महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआती तारीख- 18 जनवरी 2023
आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख- 17 फरवरी 2023
वहीं, एसएससी एमटीएस 2022 के लिए परीक्षा अप्रैल, 2023 में आयोजित की जाएगी.
SSC MTS Exam Date 2023 के लिए पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 11 हजार 409 पदों पर को भरा जायेगा. इसमें से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 10,880 और हवालदार के 529 पदों पर भर्ती की जायेगी.
SSC MTS Exam Date 2023 के लिए आयु सीमा
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
हवलकार- 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 27 वर्ष तक की आयु वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
SSC MTS Exam Date 2023 के लिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की डिग्री का होना अनिवार्य है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
SSC MTS Exam Date 2023 के लिए कैसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर SSC MTS नोटिफिकेशन लिंक को ओपन करें.
नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर डिटेल्स चेक कर ले.
पूरी जानकारी पढ़ने के बाद, आवेदन लिंक पर जाएं
ये भी पढ़ेंः एमटीएस हवलदार के पद पर निकली 3603 भर्ती, जानें योग्यता,आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया
अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स की मदद से लॉगिन करें और फॉर्म भरें.
आवेदन शुल्क जमा करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर सब्मिट कर दें.
Share your comments