Budget session 2023: मंगलवार को भी संसद के कामकाज में व्यवधान जारी है. दोनों सदनों को बार-बार व्यवधान के बीच दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था. विपक्षी दल अडानी मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. विपक्षी सांसदों के नारे लगाने के बाद लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. इस लगातार व्यवधान के बीच राज्यसभा को भी स्थगित कर दिया गया और राज्यसभा चेयरमैन द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई.
राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा, "मैं आज सभी दलों के फ्लोर नेताओं को अपने कक्ष में आमंत्रित करता हूं. सांसदों द्वारा बार-बार संसद में गतिरोध उत्पन्न होने के कारण कोई ठोस कामकाज नहीं हो पा रहा है.
इस दौरान बीजेपी ने भी यूनाइटेड किंगडम में टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की तो वहीं कई विपक्षी दल हिंडनबर्ग-अडानी मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा जांच की मांग को लेकर संसद में धरना प्रदर्शन करते रहे.
बजट सत्र की शुरुआत 13 मार्च को हुइ थी और यह 6 अप्रैल को समाप्त होगा.
ये भी पढ़ेंः बजट की सभी मुख्य बातें इस एक लेख में पढ़ें
इसमें सरकार ने वित्त विधेयकों सहित अधिक से अधिक संख्या में विधेयकों को पारित करने की चर्चा की थी. वर्तमान में 35 बिल संसद में लंबित हैं, जिनमें से 26 बिल वर्तमान में राज्यसभा में और 9 के करीब लोकसभा में पारित होने के लिए लंबित हैं. इनमें पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल और डीएनए प्रौद्योगिकी (उपयोग और अनुप्रयोग) विधेयक शामिल हैं.
Share your comments