1. Home
  2. ख़बरें

लखनऊ में मृदा नमूना संकलन अभियान का शुभारंभ, किसानों को मृदा परीक्षण के लिए किया गया प्रेरित

लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में मृदा नमूना संकलन हेतु विशेष अभियान चलाया गया. अभियान के तहत कृषकों को मृदा परीक्षण के लाभों की जानकारी दी गई. मृदा नमूने मोबाइल ऐप से फीड कर परीक्षण हेतु भेजे गए. कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों और किसानों की सक्रिय भागीदारी रही.

KJ Staff
SoilTesting
5 मई से शुरू हुआ मृदा नमूना संकलन अभियान

मृदा नमूना संकलन हेतु संपूर्ण प्रदेश में विशेष अभियान चलाया गया. जिसके तहत कृषि विभाग लखनऊ के अपर कृषि निदेशक प्रसार आर के सिंह एवं सहायक निदेशक मृदा परीक्षण प्रयोगशाला आलमबाग के डॉ मनमोहन लाल के द्वारा ग्राम भद्दी खेड़ा, विकासखंड मोहनलालगंज, लखनऊ में मृदा नमूना संकलन अभियान में प्रतिभाग कर कृषकों को मृदा परीक्षण कराने हेतु प्रेरित किया गया.

यह अभियान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत एन पी एस एच एफ कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु मृदा नमूना का संकलन प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में प्रति ग्राम पंचायत 100 मृदा नमूना रेंडम विधि से लिए जा रहे हैं जो कि चयनित ग्राम पंचायत के समस्त कृषि क्षेत्रफल का प्रतिनिधित्व करेंगे.

मृदा परीक्षण अभियान में अधिकारियों ने दी किसानों को पोषक तत्वों की जानकारी
मृदा परीक्षण अभियान में अधिकारियों ने दी किसानों को पोषक तत्वों की जानकारी

मृदा नमूना के संकलन की समस्त सूचनाओं को मोबाइल ऐप के माध्यम से फीड कर जनपद लखनऊ के मृदा नमूना परीक्षण हेतु मृदा परीक्षण प्रयोगशाला आलमबाग को भेजे जा रहे हैं.  विशेष अभियान के तहत मृदा नमूना संकलन करने वाली टीम द्वारा चयनित कृषकों के खेतों पर जाकर मृदा नमूना का संकलन मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया. मृदा नमूना लेने के उपरांत ग्राम सचिवालय भद्दी खेड़ा के सभागार में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत कृषि सलाहकार सुरेश कुमार राजपूत द्वारा मृदा नमूना कैसे लिया जाता है एवं मृदा परीक्षण करना क्यों आवश्यक है के बारे में जानकारी दी गई.

मृदा नमूने के परीक्षण
मृदा नमूने के परीक्षण

डॉ मनमोहन लाल द्वारा मृदा नमूने के परीक्षण कराने से कृषकों को किस तरह से लाभ पहुंचता है के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. अपर कृषि निदेशक प्रसार आर के सिंह के द्वारा बताया गया कि कृषकों द्वारा लिए जा रहे मृदा नमूनों का मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में 12 पैरामीटर पर परीक्षण किया जाता है जिससे कृषकों को नाइट्रोजन, फास्फोरस,पोटाश एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों के साथ ही मृदा के पी एच मान के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाती है जिससे वह आगामी फसलों में समुचित मात्रा में पोषक तत्वों का प्रयोग कर रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक अपव्यय से बच जाता है तथा उत्पादन भी अधिक प्राप्त कर अपनी आय में वृद्धि करता है. इस विशेष अभियान में मुख्य रूप से प्राविधिक सहायक सर्वेश कुमार रावत, सहायक विकास अधिकारी सोमनाथ यादव के अतिरिक्त मृदा प्रयोगशाला आलमबाग कार्यालय की टीम के सहयोग से कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा.

अंत में ग्राम प्रधान सुरेश कुमार के द्वारा समस्त आए हुए अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया गया.

English Summary: Soil sample collection campaign launched in Lucknow farmers were encouraged soil testing Published on: 06 May 2025, 11:09 AM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News