बागवान अक्सर बागीचों में नए पौधे लगाने की जुगत में रहते हैं, इसलिए किसान भाई नई प्लांटेशन से पहले हाइड्रोजन पैरोक्साइड से मिट्टी का उपचार करें।
इसके लिए पौध वाली जगह पर गड्ढे किए जाते हैं और बागवान कई अन्य उपाय करते हैं। ऐसे में किसान को मिट्टी में सबसे जरूरी और उपयोगी रसायन का भी ज्ञान होना चाहिए। न्यू प्लांटेशन से पहले मिट्टी का उपचार आवश्यक है। इसके लिए हाइड्रोजन पैरोक्साइड सबसे बेहतर है। गड्ढे करने के बाद नए पौधे लगाने से पहले इस रसायन से मिट्टी का उपचार किया जाए, तो नए लगाए जाने वाले पौधों में फंगल इन्फेक्शन की आशंका दूर होती है।
नैनो सिल्वर के साथ हाइड्रोजन पैरोक्साइड एक रंग रहित कैमिकल है। यह मिट्टी में रोगों की रोकथाम करता है। बागवान जानते हैं कि नए पौधे के लिए मिट्टी का उपचार कितना जरूरी है। इस रसायन से फायर ब्लाइट, बैक्टिरयल विल्ट, लीफ स्पॉट आदि रोग पौधों से दूर रहते हैं। इस रसायन से प्रूनिंग टूल्स का उपचार यानी उन्हें स्टरलाइज भी किया जा सकता है |
Share your comments