1. Home
  2. ख़बरें

मंडी में किसानों को मिलेगा फसल का मनमर्जी भाव, नहीं देना है तुलावटी और हम्माली

किसानों के लिए खुशखबरी, किसान समृद्ध होगा तो देश आत्मनिर्भर होगा कृषि मंत्री कमल पटेल का बड़ा बयान.....

निशा थापा
kamal Patel
kamal Patel

किसानों के लिए एक बार फिर शिवराज सरकार तोहफा देने जा रही है. मध्यप्रदेश सरकार किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले और कृषि उपज मंडियों में उन्हें तुलावटी और हम्माली न देने के लिए कानून में संशोधन करने जा रही है.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने उज्जैन में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को अब उनकी फसल का मर्जी का रेट मिलेगा और मंडी में लाई जाने वाली फसल में अब उन्हें तुलावटी और हम्माली नहीं देनी पड़ेगी. जिस प्रकार वेयर हाउसों पर सरकार किसान से उनकी फसल की खरीदी करती है और तुलावटी और हम्माली किसानों से न लेकर सरकार देती है.

कृषि उपज मंडियों में अभी इस व्यवस्था में किसान और व्यापारी आधा-आधा देते थे, लेकिन अब व्यापारी ही तुलावटी और हम्माली देगा. व्यापारी एसोसिएशन से सरकार की चर्चा हो चुकी है. शीघ्र ही संशोधन आदेश जारी किए जाएंगे.

कृषि मंत्री एवं किसान नेता पटेल ने कहा कि किसान अपनी फसल अब घर से भी बेच सकेगा. ऐप के माध्यम से वह अपनी फसल अपनी मर्जी के दामों पर बेचेगा . किसान को हम पीएम  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमएसपी (MSP) वाला नहीं एमआरपी (MRP) वाला किसान बनाएंगे. 

यह भी पढ़ें: कैलाश चौधरी ने बालोतरा में 'वोकल फॉर लोकल' अभियान के तहत हस्तशिल्प कलाकारों से किया सवांद, जानें पूरी खबर

आम किसान को फसल का  उचित दाम मिलेगा तो किसान वर्ग समृद्ध होगा. किसान जब समृद्धशाली होगा तो देश आत्मनिर्भर बनेगा.

English Summary: Shivraj government is going to amend the law regarding the purchase of farmers' crops Published on: 28 September 2022, 01:59 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News