ओडिशा में सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्निकल एंड मैनेजमेंट 21 फरवरी और 22 फरवरी, 2023 को कृषि जागरण "दूसरा उत्कल कृषि मेला 2023" का आयोजन करने जा रहा है. यह कार्यक्रम सेंचुरियन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, पारालाखेमुंडी, गजपति, ओडिशा में आयोजित किया जा रहा है.
बता दें कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रतिभागियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना है. संभावित उपभोक्ताओं और किसानों के लिए सेवाएं, योजनाएं और नवीनतम तकनीकें शामिल होंगी.
मेले में किसानों को मिलेगी कई सुविधाएं
मिली जानकारी के मुताबिक, ओडिशा के इस मेले में किसानों, कृषि उत्पादकों, कृषि उद्यमियों, वितरकों, डीलरों, खेत मालिकों, कृषि उत्पाद वितरकों, आपूर्तिकर्ताओं, खुदरा विक्रेताओं, शोधकर्ताओं, कृषिविदों, उद्योगपतियों, मीडिया संगठनों, सरकारी अधिकारियों और कृषि क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को एक मंच प्रदान करेगा. जो देश के किसानों के लिए नए अवसर पैदा करने और कृषि आधुनिक तकनीक से संबंधित समस्याओं पर चर्चा के लिए अच्छा मंच बनेगा. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मंच के माध्यम से किसानों को अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करने और शीर्ष कृषि विशेषज्ञों से सलाह लेने का बेहतर अवसर प्राप्त होगा.
दूसरा उत्कल कृषि मेला 2023 में किसानों भाइयों को उन्नत कृषि यंत्र, बीज, खाद, नई-नई जानकारियां एक ही स्थान पर सरलता से उपलब्ध होगी. इस कार्यक्रम में किसानों को सरकारी रियायतों के तहत प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से कृषि में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की आवश्यकता, उपयोग और रखरखाव के बारे में जागरूक किया जाएगा. यह दूसरा उत्कल कृषि मेला 2023 किसानों भाइयों के लिए सुनहरा अवसर है.
ये भी पढ़ें: जानें! उत्कल कृषि मेला 2022 में किसानों के लिए क्या कुछ है ख़ास?
दरअसल, इसमें उन्हें कृषि और कृषि संबंधी आधुनिक तकनीकों के बारे में अधिक से अधिक जानने का मौका मिलेगा. बता दे कि इसे पहले भी कृषि जागरण ने उत्कल कृषि मेला का आयोजन किया था. पहले मेले की सफलता के बाद ही कृषि जागरण इस साल दूसरा उत्कल कृषि मेला का आयोजन करने जा रही है.
Share your comments