दिल्ली नर्सरी एडमिशन 2023 की पहली मेरिट लिस्ट आज शुक्रवार को जारी की जाएगी. दिल्ली शिक्षा निदेशालय 20 जनवरी, 2023 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2023 के लिए पहली मेरिट सूची जारी करेगा. ऐसे में माता-पिता मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली नर्सरी प्रवेश सूची को आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर देख सकते हैं.
हालांकि जिन बच्चों का पहली मेरिट लिस्ट में नाम नहीं है, उन्हें चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि दूसरी योग्यता सूची जल्द ही जारी की जाएगी, विवरण नीचे इस लेख में दिया गया है. बता दें कि आज जारी होने वाली पहली लिस्ट में दिल्ली के लगभग 1800 प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए स्टूडेंट्स को शामिल किया जायेगा.
Delhi Nursery Admission 2023 से जुड़ी जरूरी तारीखें
चयनित बच्चों की पहली सूची- जनवरी 20, 2023
अभिभावकों की शंकाओं का समाधान- जनवरी 21 से 30, 2023
चयनित बच्चों की दूसरी सूची- फरवरी 6, 2023
अभिभावकों की शंकाओं का समाधान- फरवरी 8 से 14, 2023
प्रवेश की बाद की सूची, यदि कोई रह गया हो- 1 मार्च, 2023
प्रवेश बंद- मार्च 13, 2023
दिल्ली नर्सरी प्रवेश 2023 की पहली मेरिट सूची आज जारी होने के बाद, माता-पिता और अभिभावकों को 21 जनवरी से 30 जनवरी, 2023 तक सूची और प्रवेश के संबंध में अपने प्रश्नों को हल करने की अनुमति दी जाएगी.
Delhi Nursery Admission 2023 के लिए मेरिट लिस्ट चेक करने का तरीका
दिल्ली शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर “छात्र” लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा. इसमें अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और कोड दर्ज करें और लॉगिन करें.
अब मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
सूची में अपने बच्चे का नाम और विवरण जांच करें.
ये भी पढ़ें: XAT 2023 Exam results date: इस तारीख को आयेगा जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 के नतीजे! ये हैं चेक करने का आसान तरीका
प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरण के लिए एक हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और प्रिंट कर लें.
यहां आपको बता दें कि आधिकारिक नोटिस के अनुसार, निजी और गैर-सहायता प्राप्त दोनों स्कूलों के लिए नर्सरी प्रवेश आयोजित किए जा रहे हैं.
Share your comments