नमस्कार किसान भाइयों, आज कृषि जागरण के चौपाल में एक बार फिर से कृषि व किसानों के विकास को लेकर चर्चा की गई. आपको बता दें कि कृषि जागरण अपने कृषि जागरण चौपाल में लगातार ऐसी हस्तियों को बुलाता है, जिनका कृषि क्षेत्र में अहम योगदान होता है. इसी कड़ी में आज कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड के मार्केटिंग हेड एक्सपर्ट Mr. Satish Tiwari ने अपना बहुमूल्य समय दिया. कृषि जागरण ने उनके आगमन पर स्वागत करते हुए आभार प्रकट किया.
इसके उपरांत कृषि जागरण के फाउंडर एंड एडिटर इन चीफ M.C Dominic ने भी Mr. Satish Tiwari का स्वागत करते हुए पूरे कृषि जागरण परिवार की ओर से धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार कोरोमंडल पिछले कई दशकों से कृषि और किसान समुदाय के लिए बेहतर तरीके से काम कर रहा है. Mr. Satish Tiwari ने KJ चौपाल को संबोधित करते हुए कहा-
हम अद्वितीय फसल समाधान बनाने और कृषि समृद्धि को चलाने के लिए लगातार उन्नत कृषि प्रौद्योगिकियों का नवाचार और परिचय कर रहे हैं. हमारे विनिर्माण स्थल और अनुसंधान एवं विकास सुविधाएं उपभोक्ता प्रतिक्रिया को बारीकी से एकीकृत कर रहे हैं और लगातार उच्च गुणवत्ता वाले पोषक तत्व, फसल देखभाल समाधान और कृषि सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. कोरोमंडल भारत की दूसरी सबसे बड़ी उर्वरक कंपनी है.
हाल ही में कोरोमंडल ने 5 नए उत्पादों को भी लांच किए हैं 3 कीटनाशक, 1 शाकनाशी, 1 कवकनाशी है, जो किसानों को खरीफ फसलों के बेहतर उत्पादन में मदद करेगा. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि कोरोमंडल आने वाले समय में किसानों की बेहतरी के लिए क्या कुछ करने वाला है, उन्होंने इसके बारे में भी पूरी दुनिया और किसान समुदाय को बताया, जिसकी जानकारी आप कृषि जागरण के फेसबुक पेज पर जाकर देख सकते हैं
Facebook Live Link: https://www.facebook.com/watch/live/?ref=watch_permalink&v=1514679105593712
Mr. Satish Tiwari ने कृषि जागरण में काम कर रहे सभी लोगों से बातचीत की और बताया कि कोरोमंडल के उत्पादों की मदद से कृषि को बेहतर बनाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि आज हमारे देश में कई राज्य ऐसे हैं, जो नाइट्रोजन का इस्तेमाल अत्यधिक रूप से करते हैं. आकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जहाँ नाइट्रोजन का इस्तेमाल 3 के अनुपात में किया जाना चाहिए, वहां 20 तक के अनुपात में किया जा रहा है. यह हमारे लिए चिंता का विषय बन चुका है.
आज के कृषि जागरण चौपाल में इतना ही. फिर मिलेंगे नए लोग नई जानकारियों के साथ. तब तक के लिए दीजिए इजाज़त.
Share your comments