UPSC Recruitment 2022: संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission, UPSC) ने सरकारी नौकरी के लिए कई पदों पर आवेदन मांगे हैं. इस आवेदन प्रक्रिया के तहत ड्रग इंस्पेक्टर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर, साइंटिस्ट बी सहित कई रिक्त पदों को भरा जायेगा. लेकिन इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने से पहले इसके बारे में सभी जरूरी जानकारी को ध्यान से अवश्य पढ़ लें.
UPSC Recruitment 2022 के लिए जरूरी तारीख
यूपीएससी की इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर 2022 से पहले आवेदन कर लें. इस तारीख के बाद आवेदन स्वीकार्य नहीं किया जायेगा.
UPSC Recruitment 2022 के लिए रिक्त विवरण
यूपीएससी भर्ती 2022 अभियान के तहत कुल 62 रिक्ति पदों को भरा जायेगा. इसमें
सीनियर डिजाइन ऑफिसर के लिए 1 पद
साइंटिस्ट 'बी' के लिए 20 पद
जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर के लिए 1 पद
असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए 13 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1 पद
ड्रग्स इंस्पेक्टर के लिए 26 पद
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएट युवाओं के लिए ITBP में निकली बंपर भर्ती, हर महीने मिलेगा 81000 हजार से ज्यादा तक का वेतन
Note: इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग पदों के अनुसार अलग-अलग रखी गई है. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. यहां आपको ये भी बता दें कि इस नौकरी के लिए चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत सैलरी दी जायेगी.
UPSC Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क और आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे. वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों के आवेदन शुल्क फ्री हैं.
Share your comments