Sarkari Naukri: सरकारी टीचर बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य में प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में 48 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग ने लेवल-1 और लेवल-2 के कुल 48 हजार पदों पर शिक्षकों की भर्ती करेगा. लेवल-1 के पदों पर 21 हजार और लेवल-2 के पदों पर कुल 27 हजार शिक्षक भर्ती होंगे. इन पदों के लिए आवेदन 21 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुके हैं. इच्छुक उम्मीदवार आरएसएमएसएसबी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन करने की तिथि
आवेदन करने की शुरुआती तिथि: 21 दिसंबर 2022
आवेदन करने की आखिरी तिथि: 19 जनवरी 2023
भर्ती का पूरा विवरण
इस नौकरी प्रक्रिया के तहत कुल 48000 पदों पर भर्ती होनी है जिनमें से लेवल 1 के 21 हजार पद हैं और लेवल 2 के 27 हजार पद शामिल हैं.
लेवल-1
21,000 पद (गैर अनुसूचित क्षेत्र के 19,192 पद और अनुसूचित क्षेत्र के 1808 पद)
लेवल- 2 के 27 हजार पद निम्नलिखित हैं-
इस विषय में होगी शिक्षकों की भर्ती
- हिंदी: 3,176 पद
- विज्ञान-गणित: 7,435 पद
- सामाजिक अध्ययन: 4,712 पद
- अंग्रेजी: 8,782 पद
- संस्कृत: 1,808 पद
- उर्दू: 806 पद
- सिंधी: 09 पद
- पंजाबी: 272 पद
प्राइमरी टीचर (कक्षा 1 से 5वीं तक): उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी में 50 प्रतिशत अंक के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा या शिक्षा शास्त्र में चार साल की बैचलर डिग्री B.El.Ed. होनी चाहिए या स्पेशल टीचर के लिए स्पेशल एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा हो.
लेवल-1 नोटिफिकेशन
अपर प्राइमरी टीचर या सेकेंडरी स्कूल टीचर (कक्षा 6 से 8वीं तक): उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हो और एलीमेंट्री एजुकेशन में दो साल का डिप्लोमा या बीएड या बीएलएड की डिग्री हो.
लेवल-2 नोटिफिकेशन
वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जो राजस्थान अध्यापक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में पास किए हैं.
आयु सीमा: उम्मीदवारों की आयु 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से 40 वर्ष तक ही होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा कब होगी?
राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से नोटिस जारी कर बताया गया कि बोर्ड द्वारा लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 25 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक अलॉट किए जाने वाले परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. जिसकी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी.
Share your comments