देश के 45 शहरों में आज मंगलवार को पांचवा प्रधानमंत्री रोजगार मेला आयोजित किया गया. इस मेले में 71 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस रोजगार मेले में वर्चुअली जुड़कर युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटा.
इन युवाओं को डाक निरीक्षक, ग्रामीण डाक सेवक, टिकट लिपिक, कनिष्ठ लिपिक, उपमंडलाधिकारी, कर सहायक, सहायक लेखा परीक्षण अधिकारी सहित कई पदों के लिए नियुक्त किया गया. इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीते 9 सालों में युवाओं को मिले रोजगार के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें: Rojgar Mela 2023: 71 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी, पीएम मोदी ने बांटा नियुक्ति पत्र, कही ये बड़ी बातें
अब नौकरी की प्रक्रिया हुई तेज- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटते हुए कहा कि “आप सभी ने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है. बीते 9 वर्षो में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है.
उन्होंने इस दौरान जानकारी देते हुए कहा कि पहले, Staff Selection Board में आवेदन करना ही बहुत मुश्किल होता था. एक एप्लिकेशन फॉर्म लेने के लिए घंटों लाइन में लगे रहो, डॉक्युमेंट्स को अटेस्ट करवाने के लिए गजेटेड ऑफिसर्स को खोजो, फिर application को डाक द्वारा भेजा जाता था और इसमें ये भी पता नहीं चलता था कि वो एप्लीकेशन समय पर पहुंची या नहीं पहुंची. आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है.”
पीएम मोदी ने Nature of Job और मुद्रा योजना के बारे में कहीं ये बातें
पीएम मोदी ने Nature of Job के बारे में कहा कि बीते 9 सालों में Nature of Job में भी बहुत तेजी से बदलाव आया है. इन 9 वर्षों में देश ने स्टार्ट अप कल्चर की नई क्रांति देखी है. बीते 9 वर्षों में भारत सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 23 लाख करोड़ रुपए देश के युवाओं को दिए हैं. इस राशि से किसी ने अपना नया व्यापार-कारोबार शुरू किया है, किसी ने टैक्सी खरीदी है, किसी ने अपनी दुकान का विस्तार किया है.
Share your comments