छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी करने का बेहतरीन मौका मिल रहा है. दरअसल, छत्तीसगढ़ वन विभाग ने वन रक्षक की भर्ती (Chhattisgarh Forest Guard Recruitment 2023) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है. छत्तीसगढ़ वन विभाग ने इस भर्ती के लिए 19 मई 2023 को आधिकारिक अधिसूचना भी जारी किया था. इस अधिसूचना में इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी सभी अहम जानकारी दी गई हैं. ऐसे में अगर आप भी इस नौकरी को करने की इच्छा रखते हैं तो आवेदन करने से पहले सभी जरूरी डिटेल्स जान लें. इसके लिए आप आधिकारिक अधिसूचना देखें या फिर इस लेख को पढ़ना जारी रखें.
Forest Guard Recruitment 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता
फ़ॉरेस्ट गार्ड की इस नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देखें.
Forest Guard Recruitment 2023 के लिए आयु सीमा
इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए. उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जनवरी 2023 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.
Forest Guard Recruitment 2023 के लिए रिक्त विवरण
छत्तीसगढ़ वन विभाग इस भर्ती अभियान के तहत फ़ॉरेस्ट गार्ड के कुल 1484 रिक्त पदों को भरेगा.
Forest Guard Recruitment 2023 के लिए महत्वपूर्ण तारीख
छत्तीसगढ़ वन विभाग में फ़ॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए 20 मई से आवदेन जारी हैं. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की आखिरी तारीख 11 जून 2023 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. पंजीकरण की अंतिम तारीख के बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी और निर्धारित समय के बाद जमा किए गए किसी भी आवेदन को विभाग स्वीकार नहीं करेगा. ऐसे में आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर लें.
ये भी पढ़ें: India Post Office Recruitment 2023: डाकघर में 12000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास को नौकरी पाने का सुनहरा मौका
Forest Guard Recruitment 2023 के लिए चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन की प्रक्रिया फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. लिखित परीक्षा की तारीख जल्द ही घोषित किए जाएगी. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट और हमारे कृषि जागरण वेबसाइट पर नजर बनाएं रखें.
Forest Guard Recruitment 2023 के लिए कहां से करें आवेदन
छत्तीसगढ़ वन विभाग में फ़ॉरेस्ट गार्ड की नौकरी करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट forest.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Share your comments