MFOI Samridh Kisan Utsav 2024: कृषि जागरण द्वारा मंगलवार (23 जनवरी 2024) को छत्तीसगढ़ के रायपुर में ‘समृद्ध किसान उत्सव’ मेला का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच कृषि विशेषज्ञों के माध्यम से तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराना, जागरूकता फैलाना और उन्हें एक मंच उपलब्ध करवाना रहा है. जिससे किसान जागरूक होने के साथ ही अपने विचारों को अन्य किसानों के समक्ष रख सकें. कृषि जागरण द्वारा आयोजित इस ‘समृद्ध किसान उत्सव’ मेले में लगभग 200 से ज्यादा किसानों ने भाग लिया है. इस मेले में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने भी अपना स्टॉल लगाया है.
इस कृषि मेले का मुख्य विषय “धान फसल प्रबंधन, मिलेट्स की खेती, ट्रैक्टर उद्योग में नई खोज एवं माध्यमिक कृषि में नवाचार पर चर्चा" है. आइये इस मेले में क्या कुछ खास रहा है, इसके बारे में विस्तार से जानें –
रायपुर में ‘समृद्ध किसान उत्सव’ का आयोजन
कृषि जागरण द्वारा छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित इस एक दिवसीय ‘समृद्ध किसान उत्सव’ मेले में लगभग 200 किसानों ने हिस्सा लिया है. इस समृद्ध कृषि उत्सव’ की थीम धान फसल प्रबंधन, मिलेट्स की खेती, ट्रैक्टर उद्योग में नई खोज एवं माध्यमिक कृषि में नवाचार पर चर्चा रही है. जिससे किसानों को धान की फसल में लगने वाले रोग व कीट के साथ मिलेट्स की खेती और ट्रैक्टर से जुड़ी सभी जानकारी मिल सकें. किसान इन विचारों को अपने जीवन में अपनाकर खेती-किसानी से अधिक लाभ प्राप्त कर सकता है. इसके अलावा किसान के जीवन में ट्रैक्टर की भूमिका दिखना के लिए इस समृद्ध किसान उत्सव में महिंद्रा ट्रैक्टर्स समेत कई अन्य स्टॉल भी लगाए गए हैं.
ये भा पढ़ें : ओड़िसा में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ दो दिवसीय 'सुबर्णना कृषि मेला', सैकड़ों किसानों समेत कई कंपनियों ने लिया हिस्सा
इन हस्तियों ने लिया हिस्सा
डॉ. स्वाति पारधी (वैज्ञानिक पादप संरक्षण), डॉ.राजेश अग्रवाल (वैज्ञानिक, केवीके रायपुर), अपूर्वा त्रिपाठी (पुरस्कार विजेता महिला किसान एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रमुख- मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म एवं अनुसंधान केंद्र एमडीएचपी समूह कोंडागांव, बस्तर), डॉ. पूजा गुप्ता (सहायक प्रोफेसर, फ्लोरीकल्चर विभाग, कृषि महाविद्यालय, रायपुर), डॉ. गौतम रॉय (प्रमुख, केवीके रायपुर), एम.के.पैकरा (उपसंचालक मत्स्य पालन विभाग, रायपुर), आर.के.कश्यप (उपसंचालक, कृषि विभाग रायपुर), डॉ.अजय वर्मा (निदेशक कृषि विस्तार, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर), विश्वदीप (सीईओ, जिला पंचायत, रायपुर), डॉ. गिरीश चंदेल (कुलपति इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (आईजीकेवी) रायपुर) और महिंद्रा ट्रैक्टर के आधिकारिक व्यक्ति मौजूद रहे हैं.
“महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स” क्या है?
नई दिल्ली में 6 से 8 दिसंबर 2023 तक, पूसा आईएआरआई मेला ग्राउंड में कृषि जागरण द्वारा आयोजित और महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित तीन दिवसीय ‘महिंद्रा मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023' का आयोजन किया गया था. इस तीन दिवसीय इवेंट में कृषि जगत की कई दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की थी. इस दौरान देशभर के सैकड़ों किसानों को जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2023' से सम्मानित किया गया था.
इस साल भी ‘मिलेनियर फार्मर ऑफ इंडिया अवार्ड्स-2024' शो 1 से 5 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाला है. इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, यदि आप एक मिलेनियर किसान हैं, यानी आपकी सालाना आमदनी 10 लाख रुपये या उससे ज्यादा है, तो आप अपनी कैटेगरी के अनुसार रजिस्ट्रेशन लिंक- https://millionairefarmer.in/en/categories/ पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Share your comments